{"_id":"6967fe88841680162a0f2ed4","slug":"ballia-defeated-buxar-2-1-ballia-news-c-190-1-bal1001-155832-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: बलिया ने बक्सर को 2-1 से पराजित किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: बलिया ने बक्सर को 2-1 से पराजित किया
विज्ञापन
विज्ञापन
नरहीं। यंग स्टार फुटबॉल क्लब गोविन्दपुर की ओर से आयोजित राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में बलिया ने बक्सर को 2-1 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता में बृहस्पतिवार को गोविन्दपुर और आरा के बीच अगला खेला जाएगा।यंग स्टार फुटबॉल क्लब गोविन्दपुर की ओर से आयोजित राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच का मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान लाल बिहारी यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया। मैच बलिया इलेवन और टाउन क्लब बक्सर के बीच खेला गया। खेल के 35वें मिनट में बलिया के जोसफ ने पहला गोल किया।
38वें मिनट में बक्सर टीम के मनु कुमार बेहतरीन गोल करने में सफल रहे और अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। रोमांचक मुकाबले में 65वें मिनट में बलिया के आकाश सिंह ने गोल कर दिया जो बढ़त मैच समाप्त होने तक कायम रही। इस प्रकार बलिया ने बक्सर को 2-1 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। रेफरी की भूमिका में हारीश अली लाला, हरे राम, मुबारक रहे। कमेन्ट्री अकरम खान ने की। इस मौके पर कुबेर नाथ तिवारी, सुदामा, वीरेंद्र यादव, रवीन्द्र यादव, ओमप्रकाश आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
प्रतियोगिता में बृहस्पतिवार को गोविन्दपुर और आरा के बीच अगला खेला जाएगा।यंग स्टार फुटबॉल क्लब गोविन्दपुर की ओर से आयोजित राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच का मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान लाल बिहारी यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया। मैच बलिया इलेवन और टाउन क्लब बक्सर के बीच खेला गया। खेल के 35वें मिनट में बलिया के जोसफ ने पहला गोल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
38वें मिनट में बक्सर टीम के मनु कुमार बेहतरीन गोल करने में सफल रहे और अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। रोमांचक मुकाबले में 65वें मिनट में बलिया के आकाश सिंह ने गोल कर दिया जो बढ़त मैच समाप्त होने तक कायम रही। इस प्रकार बलिया ने बक्सर को 2-1 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। रेफरी की भूमिका में हारीश अली लाला, हरे राम, मुबारक रहे। कमेन्ट्री अकरम खान ने की। इस मौके पर कुबेर नाथ तिवारी, सुदामा, वीरेंद्र यादव, रवीन्द्र यादव, ओमप्रकाश आदि उपस्थित रहे।
