{"_id":"6967fe0468b30f87460ceabf","slug":"operation-sindoor-kite-became-the-first-choice-of-the-youth-ballia-news-c-190-1-svns1008-155828-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: युवाओं की पहली पसंद बनी आपरेशन सिंदूर वाली पतंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: युवाओं की पहली पसंद बनी आपरेशन सिंदूर वाली पतंग
विज्ञापन
नगर के जंगे अली मोहल्ला में पतंग की खरीदारी करते बच्चे।संवाद
विज्ञापन
बलिया। मकर संक्रांति से पहले ही बाजारों में रौनक लौटी। जगह-जगह पतंगों की दुकानें सजी हुई हैं। जहां सुबह से ही बच्चों से लेकर युवाओं तक की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
दुकानों पर सजी रंग-बिरंगी और आकर्षक डिजाइनर पतंगें लोगों को खूब लुभा रही हैं। इस वर्ष बाजार में खास तौर पर ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना के शौर्य को दर्शाने वाली पतंगें लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं। कई पतंगों पर आई लव माई इंडिया, मेरा भारत महान और भारत माता की जय जैसे देशभक्ति से जुड़े संदेश लिखे गए हैं। तिरंगे के रंगों में बनी पतंगें भी खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। बच्चों के लिए कार्टून और विभिन्न डिजाइन वाली पतंगें उपलब्ध हैं।
वहीं, लड़कियों के लिए तितली, फूल और अन्य आकर्षक डिजाइनों की पतंगें बाजार में खूब बिक रही हैं। कागज, प्लास्टिक से बनी विभिन्न किस्म की पतंगें लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। बाजार में इस बार बनारस जैसे शहरों से पतंगें मंगाई गई हैं। नगर के जंगे अली मोहल्ला निवासी एक दुकानदार रियाजुद्दीन ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस साल पतंगों के दामों में लगभग 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। इसके बावजूद लोगों में पतंग उड़ाने को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। दुकानदारों के अनुसार, मकर संक्रांति के अवसर पर इस वर्ष बाजार में लगभग चार से पांच लाख रुपये तक के कारोबार की संभावना है।
पतंगों के दाम (प्रति पीस रुपये में)
आपरेशन सिंदूर 15-50
तिरंगा पतंग - 10 से 20
कार्टून वाली पतंग-- 15 से 25
हैप्पी न्यूर ईयर 2026-- - 05 से 30
धागा-- -- -- -- - 20 से 50
Trending Videos
दुकानों पर सजी रंग-बिरंगी और आकर्षक डिजाइनर पतंगें लोगों को खूब लुभा रही हैं। इस वर्ष बाजार में खास तौर पर ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना के शौर्य को दर्शाने वाली पतंगें लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं। कई पतंगों पर आई लव माई इंडिया, मेरा भारत महान और भारत माता की जय जैसे देशभक्ति से जुड़े संदेश लिखे गए हैं। तिरंगे के रंगों में बनी पतंगें भी खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। बच्चों के लिए कार्टून और विभिन्न डिजाइन वाली पतंगें उपलब्ध हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, लड़कियों के लिए तितली, फूल और अन्य आकर्षक डिजाइनों की पतंगें बाजार में खूब बिक रही हैं। कागज, प्लास्टिक से बनी विभिन्न किस्म की पतंगें लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। बाजार में इस बार बनारस जैसे शहरों से पतंगें मंगाई गई हैं। नगर के जंगे अली मोहल्ला निवासी एक दुकानदार रियाजुद्दीन ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस साल पतंगों के दामों में लगभग 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। इसके बावजूद लोगों में पतंग उड़ाने को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। दुकानदारों के अनुसार, मकर संक्रांति के अवसर पर इस वर्ष बाजार में लगभग चार से पांच लाख रुपये तक के कारोबार की संभावना है।
पतंगों के दाम (प्रति पीस रुपये में)
आपरेशन सिंदूर 15-50
तिरंगा पतंग - 10 से 20
कार्टून वाली पतंग
हैप्पी न्यूर ईयर 2026
धागा
