{"_id":"6967ff020cf808c72e04f2e9","slug":"ninth-grade-student-dies-in-bike-car-collision-ballia-news-c-190-1-bal1001-155831-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: बाइक और कार की टक्कर में नाैवीं के छात्र की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: बाइक और कार की टक्कर में नाैवीं के छात्र की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
बेल्थरारोड/चौकिया मोड़। चौकिया-उभांव मार्ग पर बुधवार को कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार किशोर करण यादव (14) निवासी टेकनपुरा की मौके पर मौत हो गई।
चौकिया एकसार निवासी प्रिंस तुरहा (16) और शैलेंद्र (15) गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने करण यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।
उभांव थाने के प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि बुधवार को दोपहर में बाइक सवार किशोर उभांव की ओर से आ रहे थे। एक मैरिज हॉल के पास विपरीत दिशा से आ रही कार से आमने-सामने की टक्कर हो गई। करण कक्षा 9वीं का छात्र था। करण के पिता धनंजय यादव ऑटो रिक्शा चालक हैं। करण अपने पिता की दो संतानों में बड़ा था। छोटा भाई आयुष है। करण की मां रीता देवी समेत परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
एसओ ने बताया कि घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति के चलते चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अभी मामले में जांच की जा रही है। कार वाले की तलाश की जा रही है। संवाद
Trending Videos
चौकिया एकसार निवासी प्रिंस तुरहा (16) और शैलेंद्र (15) गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने करण यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।
उभांव थाने के प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि बुधवार को दोपहर में बाइक सवार किशोर उभांव की ओर से आ रहे थे। एक मैरिज हॉल के पास विपरीत दिशा से आ रही कार से आमने-सामने की टक्कर हो गई। करण कक्षा 9वीं का छात्र था। करण के पिता धनंजय यादव ऑटो रिक्शा चालक हैं। करण अपने पिता की दो संतानों में बड़ा था। छोटा भाई आयुष है। करण की मां रीता देवी समेत परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसओ ने बताया कि घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति के चलते चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अभी मामले में जांच की जा रही है। कार वाले की तलाश की जा रही है। संवाद
