बलिया: भाजपा विधायक को लाव-लश्कर के साथ नामांकन करना पड़ा मंहगा, आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा
भाजपा विधायक संजय यादव करीब दो दर्जन वाहनों पर सैकड़ों समर्थकों के साथ निकले थे। शाम को उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट अनिल वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी व उनके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
विस्तार
बलिया के सिकंदरपुर से भाजपा प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक संजय यादव को लाव-लश्कर के साथ नामांकन करना भारी पड़ गया। नामांकन में सिर्फ दो ही वाहनों की अनुमति है जबकि विधायक ढाई दर्जन वाहनों के काफिले और सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन करने निकले थे।
सिकंदरपुर पुलिस ने विधायक और पांच दर्जन अज्ञात समर्थकों के खिलाफ सोमवार की देर शाम विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया है। सोमवार को दोपहर बाद भाजपा विधायक संजय यादव करमौता स्थित अपने आवास से वाहनों के लंबे काफिले के साथ निकले।
नगर स्थित जलपा मंदिर में पूजन अर्चन किया, फिर पर्चा भरने के लिए जिला मुख्यालय रवाना हो गए। करीब दो दर्जन वाहनों पर सैकड़ों समर्थकों के साथ निकले भाजपा उम्मीदवार पर उड़नदस्ते की नजर पड़ गई। शाम को उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट अनिल वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी व उनके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
जौनपुर में भाजपा गठबंधन प्रत्याशी रमेश सिंह पर केस दर्ज
जौनपुर में भाजपा गठबंधन दल के निषाद पार्टी के प्रत्याशी रमेश सिंह पर आदर्श चुनाव आचार संहिता और कोरोना गाइड लाइंस के उल्लंघन का मुकदमा शाहगंज में दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या ने बताया कि वह अपने हमराहियों के साथ सोमवार की अपराह्न क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे।
बड़ागांव यूनियन बैंक के समीप निषाद पार्टी के प्रत्याशी रमेश सिंह का 10 वाहनों का काफिला पहुंचा। जिसमें पार्टी के लगभग सौ से अधिक समर्थकों ने खूब नारेबाजी की। रमेश सिंह के काफिले में हूटर का भी प्रयोग किया गया और कोरोना गाइडलाइंस की खूब धज्जियां उड़ाई गई।
कोविड-19 के संबंध में शासन से जारी गाइड लाइन व आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए बिना अनुमति के वाहनों के काफिले की वीडियो रिकार्डिंग कराई गई। निषाद पार्टी के प्रत्याशी रमेश सिंह पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
