{"_id":"68650ea69de6b86b5108f673","slug":"cases-are-being-heard-in-the-village-itself-gram-nyayalaya-started-functioning-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: गांव में ही सुने जा रहे मुकदमें, ग्राम न्यायालय कर संचालन शुरू, तहसील पहुंची 50 फाइलें,","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: गांव में ही सुने जा रहे मुकदमें, ग्राम न्यायालय कर संचालन शुरू, तहसील पहुंची 50 फाइलें,
अमर उजाला नेटवर्क, बलिया
Published by: नितीश कुमार पांडेय
Updated Wed, 02 Jul 2025 04:30 PM IST
सार
ग्राम न्यायालय की शुरूआत हो चुकी है। अब तहसील में लगभग पचास फाइलें पहुंच चुकी है जिनकी सुनवाई की जा रही है। बता दें कि अब गांव के रहने वालों को जिला न्यायालय नहीं जाना पड़ेगा और इस व्यवस्था से राहत मिलती नजर आएगी।
विज्ञापन
ग्राम न्यायालय की शुरूआत हुई
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
बैरिया तहसील के तीसरी मंजिल पर स्थित ग्रामीण न्यायालय में 25 हजार तक मालियत वाले दीवानी मुकदमों का सुनवाई बुधवार से शुरू हो गई। मई व जून माह में मॉर्निंग न्यायालय चलने के बाद अब एक जुलाई से सुबह 10 बजे से न्यायालय का संचालन शुरू हो गया है। जिला न्यायालय से तहसील बैरिया स्थित न्यायालय से संबंधित धीरे-धीरे तमाम मुकदमों की फाइलें बैरिया ग्राम न्यायालय में पहुंचना शुरू हो गया है।
Trending Videos
बैरिया थाना के 50 मुकदमों की फाइल ग्रामीण न्यायालय पहुंच चुका है, जिसका विवरण नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया है। बुधवार को बैरिया थाने के छह फौजदारी मुकदमां की सुनवाई की गई। जिसमें वादी व प्रतिवादी पक्ष मौजूद रहे। वादकारियों ने कहा अच्छा है 40 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय न्यायालय के लिए जाना नहीं पड़ रहा है। अब घर के नजदीक तहसील में ही मुकदमे की सुनवाई होना शुरू हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
न्यायाधिकारी विशाल शर्मा ने बताया जिन मुकदमों की सुनवाई जून माह में हो चुकी हैं, उनकी फाइल धीरे-धीरे तहसील में पहुंच रही है। जिन मुकदमों में जुलाई में नजदीकी तारीख है, उनकी फाइल फिलहाल जिला मुख्यालय स्थित न्यायालय में रोकी गई है।
सुनवाई करने के बाद उक्त सभी फाइलों को बैरिया ग्राम न्यायालय को भेज दिया जाएगा और दो साल सजा वाले फौजदारी के मुकदमों के साथ ही 25 हजार मालियत तक दीवानी के मुकदमों की सुनवाई ग्राम न्यायालय में ही किया जाएगा। अगर नए वाद अधिवक्ता प्रस्तुत करते हैं तो उन मामलों की सुनवाई की जाएगी। अगर नए वाद आए तो दाखिल किए जाएंगे।