{"_id":"68641eb06d2be3fe8b094106","slug":"cyber-thugs-stole-2-80-lakhs-from-a-farmer-account-withdrew-the-money-19-times-2025-07-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: साइबर ठगों ने किसान के खाते से उड़ाए 2.80 लाख, 19 बार में निकाली रकम, पीड़ित ने की शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: साइबर ठगों ने किसान के खाते से उड़ाए 2.80 लाख, 19 बार में निकाली रकम, पीड़ित ने की शिकायत
अमर उजाला नेटवर्क, बलिया
Published by: नितीश कुमार पांडेय
Updated Wed, 02 Jul 2025 12:04 AM IST
सार
साइबर ठगों ने किसान के खाते को निशाना बनाया और दो लाख अस्सी हजार रूपये उड़ा दिए। बता दें कि 19 बार में रकम निकाली गई। पीड़ित ने इसकी शिकायत की और पुलिस अब जांच में जुट गई है।
विज्ञापन
साइबर क्राइम
- फोटो : X @DGPPunjabPolice
विज्ञापन
विस्तार
सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के भाटी गांव निवासी किसान सुधाकर राय साइबर अपराधियों के शिकार हो गए। ठगों ने उनके सेंट्रल बैंक खाते से 19 बार में 2.80 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित किसान ने इस संबंध में 28 जून को साइबर सेल में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है।
Trending Videos
सुधाकर राय का खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की सिकंदरपुर शाखा में है। उन्होंने बताया कि 23 जून को उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी बताया। सिम को 4 जी से 5जी में अपग्रेड करने का प्रस्ताव दिया। सुधाकर ने इस प्रस्ताव को खारिज कर फोन काट दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बार-बार कॉल आने के चलते उन्होंने फोन बंद कर दिया। उसी शाम उनका मोबाइल नेटवर्क बंद हो गया। खेती-बाड़ी के कार्यों में व्यस्त रहने के कारण उन्हें तत्काल इसकी जानकारी नहीं हो सकी। 28 जून को जब वे सिकंदरपुर स्थित जियो सेंटर पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि उनका आधार लॉक कर दिया गया है।
उसी नंबर पर किसी ने ई-सिम एक्टिवेट करा लिया है। शंका होने पर उन्होंने आधार सेवा केंद्र से भी संपर्क किया, जहां से इसकी पुष्टि हुई। इसके बाद उन्होंने बैंक जाकर जब खाते की जांच कराई तो पता चला कि 2.80 लाख रुपये 19 अलग-अलग लेन-देन में निकाल लिए गए हैं। यह सुनकर सुधाकर राय सकते में आ गए और उन्होंने तुरंत साइबर सेल में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई।