{"_id":"6202acea96789223524b54f3","slug":"fir-against-bairia-mla-surendra-singh-in-violation-of-the-code-of-conduct","type":"story","status":"publish","title_hn":"बलिया: आचार संहिता के उल्लंघन में बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह समेत सात नामजद और 1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बलिया: आचार संहिता के उल्लंघन में बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह समेत सात नामजद और 1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा
अमर उजाला नेटवर्क, बलिया
Published by: गीतार्जुन गौतम
Updated Tue, 08 Feb 2022 11:18 PM IST
विज्ञापन
सार
क्षेत्राधिकारी बैरिया अशोक मिश्र ने बताया कि चुनाव आयोग के नियमों का पालन न करने, एनएच पर जाम लगाने एवं कोविड-19 गाइडलाइन का पालन न करने में केस दर्ज किया गया है।
बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बलिया में पुलिस ने बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह सहित सात नामजद और 1000 अज्ञात लोगों पर आचार संहिता उल्लंघन सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। मंगलवार को बैरिया देवराज ब्रह्म मोड़ पर विधायक सुरेंद्र सिंह के समर्थन हजारों लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी।
Trending Videos
एनएच 31 पूरी तरह से जाम हो गया था। देर शाम बैरिया पुलिस ने विधायक सुरेंद्र सिंह सहित सात नामजद व एक हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 341 व 188, कोविड महामारी अधिनियम तथा 171 एच के अंतर्गत केस दर्ज किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्राधिकारी बैरिया अशोक मिश्र ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा निर्देशित नियमों, बैरिया लालगंज मार्ग कथा देवराज ब्रह्म मोड़ से बैरिया तिराहे तक एनएच पर जाम लगाने एवं कोविड-19 गाइडलाइन का पालन न करने में केस दर्ज किया गया है।
