{"_id":"69234583b6b906cc2c09570d","slug":"had-to-attend-the-wedding-arriving-after-the-farewell-ballia-news-c-190-1-ana1001-152628-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: शादी में शामिल होना था, पहुंच रहे विदाई के बाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: शादी में शामिल होना था, पहुंच रहे विदाई के बाद
विज्ञापन
ट्रेनों के लेट लतीफी के चलते रेलवे स्टेशन परिसर में खुले आसमान में लेटकर ट्रेनों का इंतजार करते
विज्ञापन
बलिया। दिल्ली के आनंद बिहार टर्निमल स्टेशन से शुक्रवार को पाटलीपुत्र के लिए चली 04096 आनंद बिहार टर्निमल-पाटलीपुत्र तय समय से 11 घंटे लेट शाम 4.15 बजे की जगह दूसरे दिन शनिवार की सुबह 1.44 बजे पहुंची। चिलकहर निवासी मनोज सिंह दिल्ली से एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए आए थे, लेकिन ट्रेन विलंब होने से विदाई होने के बाद पहुंचे। उन्हाेंने बताया कि स्पेशल ट्रेन में सीट खाली होने के कारण सोचा कि शादी में समय से शामिल हो जाऊंगा। एक तो टिकट का अधिक पैसा लगा, उसके बावजूद समय से नहीं पहुंची। हर स्टेशन पर न रुकने के कारण नाश्ता व पानी के लिए तरसना पड़ा। रसड़ा निवासी मनोज सिंह ने कहा कि तीन जगह नेवता था। इसमें शामिल होने के लिए भागा-भागा आया। मेरे जैसे कई यात्री है। कुछ तो प्रयागराज व वाराणसी में उतरकर लौट गए।
लगन के सीजन में ट्रेनों के लेट लतीफ संचालन से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। ट्रेनें दो से 11 घंटे तक लेटहोने से शादी में शामिल होने के लिए आने वाले लोग विदाई के बाद पहुंच रहे हैं। स्पेशल ट्रेनें सबसे ज्यादा लेट से चल रही है। सुबह पहुंचने वाली ट्रेनें रात में पहुंचने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीण क्षेत्रों से ट्रेन पकड़ने के लिए समय से पहुंचे यात्री ट्रेन के विलंब होने से स्टेशन पर ठंड से बचाव की व्यवस्था न होने से रात में सर्द हवाओं के बीच यात्री चादर व गमछा ओढ़कर ट्रेन का इंतजार करने के लिए विवश हैं। कुछ लोग पुआल जलाकर ठंड से बचाव करते नजर आए।
रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल रात 12.25 बजे की जगह आठ घंटे लेट सुबह छह बजे के करीब पहुंची। ट्रेन पकड़ने के लिए 30 किमी दूर रेवती से उपेंन्द्र कुमार पांच दोस्तों के साथ इंतजार कर रहे थे। कहा कि ट्रेन बहुत लेट है, किसी तरह रात काटनी है। 04095 पाटलीपुत्र- आनंद बिहार टर्निमल स्पेशल सुबह 5.15 बजे की जगह शाम को 4.21 बजे करीब 11 घंटे लेट पहुंची, ट्रेन पकड़ने के लिए 35 किमी दूर टुटुवारी निवासी विनोद पत्नी व बच्चों के साथ सुबह से इंतजार कर रहे थे। उनके साथ और कई यात्री सुबह से प्लेटफाॅर्म पर इंतजार कर रहे थे।
रसड़ा के अखनपुरा निवासी दिनेश कुमार टिकट काउंटर हाल में साथियों के साथ पंजाब जाने वाली जयनगर-अमृतसर का इंतजार कर रहे थे, ट्रेन दोपहर की जगह आठ घंटे से लेट रही। टिकट काउंटर हाल गर्म होने से 20 से अधिक यात्री जहां तहां बैठे व लेटे हुए थे। किसी की ट्रेन रात 11 बजे तो किसी की चार घंटे लेट आधी रात को आने वाली थी। खेजुरी निवासी संदीप ने बताया कि मुंबई जाना है, ट्रेन आ रही है। रविवार को दिन में प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर सुनैना देवी परिवार के साथ बैठी थीं। उन्होंने बताया कि परिवार में शादी थी, उसमें भाग लेने आई थी, अब वापस जा रहे हैं। सात घंटे लेट है, दोपहर की जगह रात नौ बजे के करीब आएगी। इस बाबत स्टेशन अधीक्षक सुनील सिंह ने बताया कि स्पेशल ट्रेनें दो से पांच घंटे विलंब से थी। ठंड को देखते हुए यात्री निवास में साफ सफाई है।
Trending Videos
लगन के सीजन में ट्रेनों के लेट लतीफ संचालन से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। ट्रेनें दो से 11 घंटे तक लेटहोने से शादी में शामिल होने के लिए आने वाले लोग विदाई के बाद पहुंच रहे हैं। स्पेशल ट्रेनें सबसे ज्यादा लेट से चल रही है। सुबह पहुंचने वाली ट्रेनें रात में पहुंचने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीण क्षेत्रों से ट्रेन पकड़ने के लिए समय से पहुंचे यात्री ट्रेन के विलंब होने से स्टेशन पर ठंड से बचाव की व्यवस्था न होने से रात में सर्द हवाओं के बीच यात्री चादर व गमछा ओढ़कर ट्रेन का इंतजार करने के लिए विवश हैं। कुछ लोग पुआल जलाकर ठंड से बचाव करते नजर आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल रात 12.25 बजे की जगह आठ घंटे लेट सुबह छह बजे के करीब पहुंची। ट्रेन पकड़ने के लिए 30 किमी दूर रेवती से उपेंन्द्र कुमार पांच दोस्तों के साथ इंतजार कर रहे थे। कहा कि ट्रेन बहुत लेट है, किसी तरह रात काटनी है। 04095 पाटलीपुत्र- आनंद बिहार टर्निमल स्पेशल सुबह 5.15 बजे की जगह शाम को 4.21 बजे करीब 11 घंटे लेट पहुंची, ट्रेन पकड़ने के लिए 35 किमी दूर टुटुवारी निवासी विनोद पत्नी व बच्चों के साथ सुबह से इंतजार कर रहे थे। उनके साथ और कई यात्री सुबह से प्लेटफाॅर्म पर इंतजार कर रहे थे।
रसड़ा के अखनपुरा निवासी दिनेश कुमार टिकट काउंटर हाल में साथियों के साथ पंजाब जाने वाली जयनगर-अमृतसर का इंतजार कर रहे थे, ट्रेन दोपहर की जगह आठ घंटे से लेट रही। टिकट काउंटर हाल गर्म होने से 20 से अधिक यात्री जहां तहां बैठे व लेटे हुए थे। किसी की ट्रेन रात 11 बजे तो किसी की चार घंटे लेट आधी रात को आने वाली थी। खेजुरी निवासी संदीप ने बताया कि मुंबई जाना है, ट्रेन आ रही है। रविवार को दिन में प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर सुनैना देवी परिवार के साथ बैठी थीं। उन्होंने बताया कि परिवार में शादी थी, उसमें भाग लेने आई थी, अब वापस जा रहे हैं। सात घंटे लेट है, दोपहर की जगह रात नौ बजे के करीब आएगी। इस बाबत स्टेशन अधीक्षक सुनील सिंह ने बताया कि स्पेशल ट्रेनें दो से पांच घंटे विलंब से थी। ठंड को देखते हुए यात्री निवास में साफ सफाई है।