बलिया। युवा कल्याण विभाग की ओर से बलिया नगर विधानसभा की विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन वीर लोरिक स्टेडियम में हुआ। इसमें कबड्डी, वॉलीबाॅल, फुटबॉल, एथेलेटिक्स आदि प्रतियोगिताएं हुईं। सब जूनियर फुटबॉल बालक वर्ग में मिड्ढी की टीम ने बाजी मारी।
बालिका सब जूनियर वर्ग 100 मीटर दौड़ में निधि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर 100 मीटर दौड़ बालिक वर्ग में वंदना रजक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक सब जूनियर में 800 मीटर में अमित कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग 1500 मीटर में संदीप ठाकुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुश्ती जूनियर वर्ग में 57 किग्रा में कमलेश यादव प्रथम, बालिका जूनियर वर्ग 57 किग्रा में संजना वर्मा प्रथम स्थान पर रहीं।
कबड्डी सब जूनियर बालिका वर्ग में बलिया नगर की टीम विजेता रही। सीनियर कबड्डी बालिका वर्ग में स्टेडियम बलिया की टीम विजेता रही। कार्यक्रम का उद्घाटन हर्ष नारायण सिंह ने किया। नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा सोनी तिवारी ने शील्ड मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, आयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राकेश कुमार सिंह, कपिलदेव राम शास्त्री और जिला क्रीड़ाधिकारी जवाहर लाल यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। निर्णायक के रूप में बहादुर प्रसाद, सरोज यादव, यशराज और पंकज गुप्ता रहे। धनेश सिंह यादव, शरद कुमार यादव, राकेश कुमार सिंह थे।