{"_id":"69483268454e3517610a01c5","slug":"narhi-was-named-overall-champion-ballia-news-c-190-1-svns1008-154328-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: नरही को ओवरऑल चैंपियन का खिताब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: नरही को ओवरऑल चैंपियन का खिताब
विज्ञापन
फेफना खेल महोत्सव के दौरान अव्वल खिलाड़ियों को सम्मानित करते अतिथिगण।आयोजक
विज्ञापन
नरही। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित फेफना खेल महोत्सव का भव्य समापन शनिवार को नरही खेल मैदान पर हुआ। कुल 9 गेम्स में विजेता बनते हुए नरही की टीम फेफना खेल महोत्सव की ओवरऑल चैंपियन रही।
मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। विशिष्ट अतिथि बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने बालिका कबड्डी टीम से परिचय प्राप्त किया। मोहम्मदाबाद के भाजपा नेता पीयूष राय ने बालकों की 5 किलोमीटर एवं बालिकाओं की 3 किलामीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, केतकी सिंह, उपेंद्र तिवारी व पीयूष राय ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का आगाज किया। आयोजक पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। केतकी सिंह ने फेफना खेल महोत्सव को युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए मील का पत्थर बताया। खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने केंद्र व राज्य सरकार की खेल के क्षेत्र की उपलब्धियां गिनाईं।
नरही ने नौ फाइनल मुकाबले अपने नाम किए
नरही। वॉलीबॉल में सीनियर व जूनियर बालक तथा बालिका चारों वर्गों में नरही ने बाजी मारी। फुटबॉल सीनियर व जूनियर वर्ग में भी पिपरा को मात देकर नरही विजेता बना। कबड्डी सीनियर बालक, बालिका तथा जूनियर बालिका वर्ग में नरही की टीम विजेता रही। ग्रैंड फाइनल में नरही के खिलाड़ियों ने कुल नौ फाइनल मुकाबले अपने नाम किए। गत वर्ष भी नरही ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीताथा। फेफना विधानसभा के राष्ट्रीय एवं खेल छात्रावास में चयनित खिलाड़ियों अदिति खरवार, रंजना यादव, आशीष राय, शीतल वर्मा, यशवंत राय को खेल मंत्री ने सम्मानित किया।
5 किमी दौड़ में रजनीकांत ने मारी बाजी
नरही। चौथे दिन बालक वर्ग की 5 किलोमीटर एवं बालिका वर्ग की 3 किमी दौड़ की प्रतियोगिता हुई। 5 किलोमीटर सीनियर बालक वर्ग में रजनीकांत ने बाजी मारी। अमित द्वितीय, जितेंद्र तृतीय, मन्नू यादव चौथे व अखिलेश पांचवें स्थान पर रहे। 5 किलोमीटर जूनियर बालक में संदीप यादव, सिद्धार्थ यादव, राजन राम, अजीत यादव व अनूप यादव तथा 3 किमी बालिका वर्ग में जया उपाध्याय, शिवानी, सलोनी, वंदना व सुमन क्रमशः पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे व पांचवें स्थान पर रहे। भाजपा नेता पीयूष राय ने दौड़ को हरी झंडी दिखाई। पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने विजेताओं को मेडल और पुरस्कार राशि दी।
विद्यालय प्रबंधन एवं निर्णायक सम्मानित
नरही। विद्यालयों एवं खेल निर्णायकों को खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव एवं पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने सम्मानित किया। इस क्रम में कृष्णा शिक्षा निकेतन, जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव, सेवा संघ इंटर कॉलेज, रतसड़ इंटर कॉलेज, आदर्श इंटर काॅलेज, विहान पब्लिक स्कूल, फिनिक्स इंटरनेशन स्कूल आदि विद्यालयों को सम्मानित किया गया।
रस्साकशी ने भरा जोश
नरही। फेफना खेल महोत्सव के आखिरी दिन रस्साकशी के मुकाबले ने जोश भर दिया। विकास खंड सोहांव के प्रधान संघ एवं गड़वार के भाजपा पदाधिकारियों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले को खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने हरी झंडी दिखाई। मुकाबले में प्रधान संघ ने 2-1 से बाजी मारी। प्रधान संघ से विनोद सिंह, रबिंद्र राम व रामनारायण पासवान को विजेता ट्रॉफी दी गई। मंडल अध्यक्ष उमेश सिंह को उपविजेता ट्रॉफी मिली। कार्यक्रम में चितबड़ागांव चेयरमैन अमरजीत सिंह, वंशनारायण राय, चंद्रेश्वर सिंह, अंजनी राय, मनोज राय आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के सचिव नीरज राय ने किया। संवाद
Trending Videos
मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। विशिष्ट अतिथि बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने बालिका कबड्डी टीम से परिचय प्राप्त किया। मोहम्मदाबाद के भाजपा नेता पीयूष राय ने बालकों की 5 किलोमीटर एवं बालिकाओं की 3 किलामीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, केतकी सिंह, उपेंद्र तिवारी व पीयूष राय ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का आगाज किया। आयोजक पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। केतकी सिंह ने फेफना खेल महोत्सव को युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए मील का पत्थर बताया। खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने केंद्र व राज्य सरकार की खेल के क्षेत्र की उपलब्धियां गिनाईं।
नरही ने नौ फाइनल मुकाबले अपने नाम किए
नरही। वॉलीबॉल में सीनियर व जूनियर बालक तथा बालिका चारों वर्गों में नरही ने बाजी मारी। फुटबॉल सीनियर व जूनियर वर्ग में भी पिपरा को मात देकर नरही विजेता बना। कबड्डी सीनियर बालक, बालिका तथा जूनियर बालिका वर्ग में नरही की टीम विजेता रही। ग्रैंड फाइनल में नरही के खिलाड़ियों ने कुल नौ फाइनल मुकाबले अपने नाम किए। गत वर्ष भी नरही ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीताथा। फेफना विधानसभा के राष्ट्रीय एवं खेल छात्रावास में चयनित खिलाड़ियों अदिति खरवार, रंजना यादव, आशीष राय, शीतल वर्मा, यशवंत राय को खेल मंत्री ने सम्मानित किया।
5 किमी दौड़ में रजनीकांत ने मारी बाजी
नरही। चौथे दिन बालक वर्ग की 5 किलोमीटर एवं बालिका वर्ग की 3 किमी दौड़ की प्रतियोगिता हुई। 5 किलोमीटर सीनियर बालक वर्ग में रजनीकांत ने बाजी मारी। अमित द्वितीय, जितेंद्र तृतीय, मन्नू यादव चौथे व अखिलेश पांचवें स्थान पर रहे। 5 किलोमीटर जूनियर बालक में संदीप यादव, सिद्धार्थ यादव, राजन राम, अजीत यादव व अनूप यादव तथा 3 किमी बालिका वर्ग में जया उपाध्याय, शिवानी, सलोनी, वंदना व सुमन क्रमशः पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे व पांचवें स्थान पर रहे। भाजपा नेता पीयूष राय ने दौड़ को हरी झंडी दिखाई। पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने विजेताओं को मेडल और पुरस्कार राशि दी।
विद्यालय प्रबंधन एवं निर्णायक सम्मानित
नरही। विद्यालयों एवं खेल निर्णायकों को खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव एवं पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने सम्मानित किया। इस क्रम में कृष्णा शिक्षा निकेतन, जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव, सेवा संघ इंटर कॉलेज, रतसड़ इंटर कॉलेज, आदर्श इंटर काॅलेज, विहान पब्लिक स्कूल, फिनिक्स इंटरनेशन स्कूल आदि विद्यालयों को सम्मानित किया गया।
रस्साकशी ने भरा जोश
नरही। फेफना खेल महोत्सव के आखिरी दिन रस्साकशी के मुकाबले ने जोश भर दिया। विकास खंड सोहांव के प्रधान संघ एवं गड़वार के भाजपा पदाधिकारियों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले को खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने हरी झंडी दिखाई। मुकाबले में प्रधान संघ ने 2-1 से बाजी मारी। प्रधान संघ से विनोद सिंह, रबिंद्र राम व रामनारायण पासवान को विजेता ट्रॉफी दी गई। मंडल अध्यक्ष उमेश सिंह को उपविजेता ट्रॉफी मिली। कार्यक्रम में चितबड़ागांव चेयरमैन अमरजीत सिंह, वंशनारायण राय, चंद्रेश्वर सिंह, अंजनी राय, मनोज राय आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के सचिव नीरज राय ने किया। संवाद
