{"_id":"6963d99168f9165d8804be40","slug":"there-will-be-no-cabinet-expansion-the-process-for-panchayat-elections-will-begin-after-february-omprakash-rajbhar-ballia-news-c-190-1-bal1001-155638-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"नहीं होगा मंत्रिमंडल में विस्तार, फरवरी के बाद शुरू होगी पंचायत चुनाव की प्रक्रिया : ओमप्रकाश राजभर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नहीं होगा मंत्रिमंडल में विस्तार, फरवरी के बाद शुरू होगी पंचायत चुनाव की प्रक्रिया : ओमप्रकाश राजभर
विज्ञापन
ओम प्रकाश राजभर।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
बलिया। प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री एवं सुभासपा सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि प्रदेश में समय पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होंगे।
अभी अधिकारी-कर्मचारी एसआरआई कार्य में व्यस्त हैं, लेकिन फरवरी के बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने रविवार को भीमपुरा क्षेत्र के बाहरपुर बाभनौली में पत्रकारों से योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के अटकलों पर विराम लगा दिया।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रदेश में फिलहाल मंत्रिमंडल में कोई विस्तार होगा, ऐसा कुछ नहीं है। विपक्ष पर सीधा हमला करते हुए कहा कि सभी दगे कारतूस हैं। एनडीए में ब्रजेश पाठक, केशव मौर्य, अनुप्रिया पटेल, संजय निषाद, ओमप्रकाश राजभर के पास वोट बंटोरने और विधायक बनाने की ताकत है।
इसके कारण प्रदेश में 2047 तक एनडीए की सरकार रहेगी और विपक्ष का पीडीए मुकाबला नहीं कर सकेगा। उन्होंने बिहार में चूड़ा-दही की दावत में तेज प्रताप द्वारा की ओर से मुख्यमंत्री लालू यादव को भारत रत्न देने की मांग का जमकर मखौल उड़ाया।
कहा कि मांगने से सम्मान नहीं मिलता, देश एवं समाज के लिए कुर्बानी व योगदान के आधार पर भारत रत्न दिया जाता हैं, वे तो खुद ही चारा घोटाला में हैं।
Trending Videos
अभी अधिकारी-कर्मचारी एसआरआई कार्य में व्यस्त हैं, लेकिन फरवरी के बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने रविवार को भीमपुरा क्षेत्र के बाहरपुर बाभनौली में पत्रकारों से योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के अटकलों पर विराम लगा दिया।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रदेश में फिलहाल मंत्रिमंडल में कोई विस्तार होगा, ऐसा कुछ नहीं है। विपक्ष पर सीधा हमला करते हुए कहा कि सभी दगे कारतूस हैं। एनडीए में ब्रजेश पाठक, केशव मौर्य, अनुप्रिया पटेल, संजय निषाद, ओमप्रकाश राजभर के पास वोट बंटोरने और विधायक बनाने की ताकत है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके कारण प्रदेश में 2047 तक एनडीए की सरकार रहेगी और विपक्ष का पीडीए मुकाबला नहीं कर सकेगा। उन्होंने बिहार में चूड़ा-दही की दावत में तेज प्रताप द्वारा की ओर से मुख्यमंत्री लालू यादव को भारत रत्न देने की मांग का जमकर मखौल उड़ाया।
कहा कि मांगने से सम्मान नहीं मिलता, देश एवं समाज के लिए कुर्बानी व योगदान के आधार पर भारत रत्न दिया जाता हैं, वे तो खुद ही चारा घोटाला में हैं।