{"_id":"6963dabde591a2e5340c0f6f","slug":"two-brothers-arrested-while-attempting-to-make-a-weapons-deal-one-rifle-and-four-pistols-seized-ballia-news-c-190-1-ana1001-155636-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: हथियार का सौदा करने जा रहे दो भाई गिरफ्तार, एक राइफल, 4 तमंचे जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: हथियार का सौदा करने जा रहे दो भाई गिरफ्तार, एक राइफल, 4 तमंचे जब्त
विज्ञापन
राइफल और तमंचे के साथ पकड़े गए सगे भाई। संवाद
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
गड़वार। आर्म्स एक्ट मामले में पुलिस ने एक रायफल व चार तमंचे के साथ दो भाईयों विश्वरूप सिंह व चंदन सिंह निवासी सिवान बिहार को लग्जरी वाहन के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों भाई वाहन से थाना क्षेत्र में अवैध हथियार का सौदा करने आए थे।
थाना प्रभारी हितेश कुमार ने बताया कि उपरीक्षक पवन कुमार के साथ रात में क्षेत्र में गश्त व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान नया पंचायत भवन रतसर पुलिया के पास लग्जरी वाहन को रोककर तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान वाहन में सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। पकड़े गए तस्करों की पहचान विश्वरूप सिंह व चंदन सिंह निवासी संठी थाना रघुनाथपुर सिवान, बिहार के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि अवैध हथियार किसी को पहुंचाने के लिए थाना क्षेत्र में जा रहे थे।
इनकी निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस ने बताया था कि दोनों तस्कर बिहार, यूपी के कई शहराें में हथियारों की तस्करी करते थे। इनके निशानदेही पर मामले की जांच की जा रही है। इस अवैध कारोबार से जुड़े अपराधी बचेंगे नहीं। जखीरा में एक-47 का कारतूस मिला है। इसके बाद पुलिस के साथ केंद्रीय खुफिया विभाग की टीम सक्रिय हो गई है।
Trending Videos
थाना प्रभारी हितेश कुमार ने बताया कि उपरीक्षक पवन कुमार के साथ रात में क्षेत्र में गश्त व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान नया पंचायत भवन रतसर पुलिया के पास लग्जरी वाहन को रोककर तलाशी ली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
तलाशी के दौरान वाहन में सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। पकड़े गए तस्करों की पहचान विश्वरूप सिंह व चंदन सिंह निवासी संठी थाना रघुनाथपुर सिवान, बिहार के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि अवैध हथियार किसी को पहुंचाने के लिए थाना क्षेत्र में जा रहे थे।
इनकी निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस ने बताया था कि दोनों तस्कर बिहार, यूपी के कई शहराें में हथियारों की तस्करी करते थे। इनके निशानदेही पर मामले की जांच की जा रही है। इस अवैध कारोबार से जुड़े अपराधी बचेंगे नहीं। जखीरा में एक-47 का कारतूस मिला है। इसके बाद पुलिस के साथ केंद्रीय खुफिया विभाग की टीम सक्रिय हो गई है।