{"_id":"696d05ed096403d78307f36e","slug":"599-beneficiaries-received-approval-letters-for-pm-housing-balrampur-news-c-99-1-slko1029-140985-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: 599 लाभार्थियों को मिले पीएम आवास के स्वीकृति पत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: 599 लाभार्थियों को मिले पीएम आवास के स्वीकृति पत्र
विज्ञापन
विज्ञापन
बलरामपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 से 599 लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। वहीं, प्रथम किस्त के रूप में प्रति लाभार्थी एक लाख रुपये की धनराशि सीधे उनके बैंक खातों में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिये भेजी गई।
कलेक्ट्रेट सभागार में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री का वर्चुअल संबोधन सुना। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री आवास योजना को जरूरतमंदों के लिए सम्मानजनक जीवन की नींव बताते हुए पात्र परिवारों को समय से आवास निर्माण पूर्ण कराने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र सौंपे और उन्हें बधाई दी। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 शासन की प्राथमिक योजनाओं में शामिल है, जिसके माध्यम से शहरी क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों को स्थायी और सुरक्षित आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ज्योति राय, बृजेंद्र तिवारी, डीपी सिंह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
कलेक्ट्रेट सभागार में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री का वर्चुअल संबोधन सुना। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री आवास योजना को जरूरतमंदों के लिए सम्मानजनक जीवन की नींव बताते हुए पात्र परिवारों को समय से आवास निर्माण पूर्ण कराने का संदेश दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम में जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र सौंपे और उन्हें बधाई दी। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 शासन की प्राथमिक योजनाओं में शामिल है, जिसके माध्यम से शहरी क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों को स्थायी और सुरक्षित आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ज्योति राय, बृजेंद्र तिवारी, डीपी सिंह आदि मौजूद रहे।
