{"_id":"696d05cbe264196bdd07e9f0","slug":"sugarcane-farmers-will-get-free-urad-and-moong-seeds-balrampur-news-c-99-1-slko1019-140967-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: गन्ना किसानों को मिलेंगे मुफ्त उड़द-मूंग के बीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: गन्ना किसानों को मिलेंगे मुफ्त उड़द-मूंग के बीज
विज्ञापन
विज्ञापन
बलरामपुर। गन्ना किसानों के लिए सह फसली खेती अत्यंत लाभदायक है। गन्ने के साथ उड़द और मूंग की खेती करने से लाभ मिलेगा। इसके लिए मुफ्त बीज मिनीकिट उपलब्ध कराए जाएंगे। किसानों को दर्शन-2 पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
उप कृषि निदेशक श्याम नारायण राम ने बताया कि गन्ने के साथ सह फसली में उड़द के 745 हेक्टेयर व मूंग के लिए 2143 हेक्टेयर क्षेत्रफल का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी लक्ष्य के अनुरूप गन्ना उत्पादक किसानों को बीज का वितरण किया जाएगा। योजना के तहत लाभार्थियों का चयन ऑनलाइन आवेदन व बुकिंग के माध्यम से किया जाएगा। किसान 31 जनवरी तक दर्शन-2 पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन स्वीकृत होने के बाद पात्र किसानों को बीज उपलब्ध कराया जाएगा। पात्रता शर्तों के अनुसार प्रत्येक गन्ना उत्पादक किसान को अधिकतम एक हेक्टेयर क्षेत्रफल के लिए ही बीज दिया जाएगा। चयनित किसानों को एक हेक्टेयर के लिए अधिकतम 20 किलोग्राम उड़द अथवा 20 किलोग्राम मूंग का बीज मिलेंगे। यदि किसी किसान की जोत एक हेक्टेयर से कम है तो उसे उसी अनुपात में बीज की मात्रा दी जाएगी।
Trending Videos
उप कृषि निदेशक श्याम नारायण राम ने बताया कि गन्ने के साथ सह फसली में उड़द के 745 हेक्टेयर व मूंग के लिए 2143 हेक्टेयर क्षेत्रफल का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी लक्ष्य के अनुरूप गन्ना उत्पादक किसानों को बीज का वितरण किया जाएगा। योजना के तहत लाभार्थियों का चयन ऑनलाइन आवेदन व बुकिंग के माध्यम से किया जाएगा। किसान 31 जनवरी तक दर्शन-2 पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑनलाइन आवेदन स्वीकृत होने के बाद पात्र किसानों को बीज उपलब्ध कराया जाएगा। पात्रता शर्तों के अनुसार प्रत्येक गन्ना उत्पादक किसान को अधिकतम एक हेक्टेयर क्षेत्रफल के लिए ही बीज दिया जाएगा। चयनित किसानों को एक हेक्टेयर के लिए अधिकतम 20 किलोग्राम उड़द अथवा 20 किलोग्राम मूंग का बीज मिलेंगे। यदि किसी किसान की जोत एक हेक्टेयर से कम है तो उसे उसी अनुपात में बीज की मात्रा दी जाएगी।
