सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Balrampur News ›   Changur accelerated illegal religious conversions after shaking hands with Eid-ul-Islam.

Balrampur News: छांगुर ने ईदुल इस्लाम से हाथ मिलाने के बाद तेज किया था अवैध धर्मांतरण

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Sun, 18 Jan 2026 09:42 PM IST
विज्ञापन
Changur accelerated illegal religious conversions after shaking hands with Eid-ul-Islam.
बलरामपुर के मधपुर में ​स्थित छांगुर का मकान।-संवाद
विज्ञापन
बलरामपुर। हिंदू युवतियों और महिलाओं के अवैध धर्मांतरण व राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर पीर एक बार फिर चर्चा में है। आतंकवाद निराेधक दस्ता (एटीएस) ने लंबे इंतजार के बाद छांगुर के सियासी गुरु ईदुल इस्लाम को शनिवार को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद छांगुर प्रकरण से जुड़े गुमनाम लोगों की धड़कन भी तेज हो गई है। माना जा रहा है कि ईदुल के पास कई प्रमुख लोगों का कच्चा चिट्ठा है, जो एटीएस की जांच के दायरे को बढ़ा सकता है।
Trending Videos

जांच एजेंसियों के अनुसार नागपुर के ईदुल इस्लाम और उतरौला के मधपुर निवासी छांगुर के संबंध काफी पुराने हैं। वर्ष 2023 में ईदुल ने छांगुर के अवैध धर्मांतरण के काम पर पर्दा डालने के लिए अपने संगठन भारत प्रतीकार्थ सेवा संघ का अवध प्रांत प्रमुख नियुक्त कर दिया था। संघ के महासचिव की हैसियत से ईदुल ने नियुक्ति पत्र जारी किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो का भी उपयोग किया गया। यही नहीं, नियुक्ति पत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम का इस्तेमाल करते हुए छांगुर को संदेश भी दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

नियुक्ति पत्र की प्रतिलिपि देवीपाटन मंडल के डीआईजी को भी भेजी। इसी नियुक्ति के बाद छांगुर ने अपना कद बढ़ाना शुरू किया और प्रशासन में भी पैठ बनाई। छांगुर को स्थापित करने के लिए ईदुल इस्लाम ने फंडिंग भी मुहैया कराई। छांगुर को कई प्रमुख संघों के पदाधिकारियों से मिलवाया और अधिकारियों के बीच पैठ भी कराई। इसके बाद छांगुर ने अपनी अवैध गतिविधियों को तेज किया। देवीपाटन मंडल से निकलकर पूरे पूर्वांचल में सक्रिय हुआ।
--------------------------
नागपुर का है रहने वाला, दर्ज हैं गंभीर मामले
एटीएस के अनुसार ईदुल इस्लाम नागपुर के आसी नगर का रहने वाला है। उसके खिलाफ 121A (देशद्रोह की साजिश), धारा 153A (सांप्रदायिक विद्वेष फैलाना), धोखाधड़ी व आपराधिक साजिश और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम-2021 के तहत कार्रवाई की गई है। एटीएस को लंबे समय से ईदुल की तलाश थी, जिसमें शनिवार को सफलता मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article