{"_id":"69652dcf447906757901765c","slug":"bike-thief-sentenced-to-two-years-in-prison-balrampur-news-c-99-1-slko1019-140613-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई स्वामी विवेकानंद जयंती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई स्वामी विवेकानंद जयंती
विज्ञापन
बलरामपुर के जूनियर हाईस्कूल दूल्हापुर में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थी ।-स्रोत
विज्ञापन
बलरामपुर। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर जिलेभर में विश्व युवा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शैक्षिक संस्थानों में विविध कार्यक्रमों के जरिए युवाओं को राष्ट्र निर्माण, आत्मबल और चरित्र निर्माण का संदेश दिया गया।
कृषक राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरदौरी श्रीदत्तगंज में स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय प्रबंधक सर्वेश सिंह ने विद्यार्थियों से विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने और समाज व राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य विकास सिंह ने कहा कि युवाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन और सेवा भावना विकसित कर ही सशक्त भारत का निर्माण संभव है। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
परिश्रम को बनाएं जीवन का मूल मंत्र
विकास भवन स्थित डीपीआरसी में गोष्ठी का आयोजन किया गया। वरिष्ठ फैकल्टी हरकीरत सिंह ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर गोष्ठी का शुभारंभ किया। उन्होंने युवाओं से आत्मविश्वास, अनुशासन और निरंतर परिश्रम को जीवन का मूल मंत्र बनाने की अपील की। उपस्थित लोगों ने विवेकानंद के विचारों पर चर्चा कर उन्हें जीवन में उतारने का संकल्प लिया।
निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
जूनियर हाईस्कूल दुल्हापुर में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्रों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन, दर्शन और युवाओं के लिए उनके संदेशों पर सारगर्भित निबंध प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के संयोजक संत मणि तथा सह-संयोजक अभय के साथ प्रधानाध्यापक सुरेश चतुर्वेदी, शिवम पांडेय, राकेश कुमार, अनिल यादव एवं मनीष उपाध्याय ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। अंत में प्रतिभागी छात्रों को प्रोत्साहित किया गया और स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने का संकल्प दिलाया गया।
Trending Videos
कृषक राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरदौरी श्रीदत्तगंज में स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय प्रबंधक सर्वेश सिंह ने विद्यार्थियों से विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने और समाज व राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य विकास सिंह ने कहा कि युवाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन और सेवा भावना विकसित कर ही सशक्त भारत का निर्माण संभव है। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिश्रम को बनाएं जीवन का मूल मंत्र
विकास भवन स्थित डीपीआरसी में गोष्ठी का आयोजन किया गया। वरिष्ठ फैकल्टी हरकीरत सिंह ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर गोष्ठी का शुभारंभ किया। उन्होंने युवाओं से आत्मविश्वास, अनुशासन और निरंतर परिश्रम को जीवन का मूल मंत्र बनाने की अपील की। उपस्थित लोगों ने विवेकानंद के विचारों पर चर्चा कर उन्हें जीवन में उतारने का संकल्प लिया।
निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
जूनियर हाईस्कूल दुल्हापुर में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्रों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन, दर्शन और युवाओं के लिए उनके संदेशों पर सारगर्भित निबंध प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के संयोजक संत मणि तथा सह-संयोजक अभय के साथ प्रधानाध्यापक सुरेश चतुर्वेदी, शिवम पांडेय, राकेश कुमार, अनिल यादव एवं मनीष उपाध्याय ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। अंत में प्रतिभागी छात्रों को प्रोत्साहित किया गया और स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने का संकल्प दिलाया गया।