सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Balrampur News ›   Chhattisgarh state-level hostel superintendents' association elections have been completed

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय छात्रावास अधीक्षक संघ का चुनाव, उदेश सिंह तोमर प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित

अमर उजाला नेटवर्क, बलरामपुर Published by: विजय पुंडीर Updated Tue, 13 Jan 2026 10:00 AM IST
विज्ञापन
Chhattisgarh state-level hostel superintendents' association elections have been completed
छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय छात्रावास अधीक्षक संघ का चुनाव सम्पन्न - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय छात्रावास अधीक्षक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत आम चुनाव के माध्यम से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। संघ के कार्यकारी अध्यक्ष घनश्याम गायकवाड़ द्वारा 20 दिसंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी की गई थी।

Trending Videos


निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 27 व 28 दिसंबर को प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया, जबकि 29 दिसंबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि रही। नाम वापसी के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में पदस्थ उदेश सिंह तोमर, कोरबा में पदस्थ प्रदीप तिवारी एवं सरगुजा में पदस्थ जयप्रकाश नेटी मैदान में रहे। उपाध्यक्ष पद हेतु बस्तर जिले से पल्लव झा एवं खैरागढ़ से शशांक श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष पद के लिए कोरबा से आशीष साहू, गौरेला पेंड्रा जिले से ईश्वर साहू एवं कबीरधाम से अनिल कौशिक तथा सचिव पद हेतु सूरजपुर से विनय कुमार टंडन, बेमेतरा से कोमल सिंह एवं कबीरधाम से रामेश्वर शरण साहू उम्मीदवार मैदान में रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रदेश भर के छात्रावास अधीक्षकों द्वारा 10 जनवरी को अपने-अपने जिला मुख्यालयों में अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के दो-दो सदस्यों की उपस्थिति में मतदान किया गया। मतदान उपरांत सीलबंद मतपेटियों को रायपुर स्थित दूधाधारी भवन लाया गया, जहां 11 जनवरी को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के सदस्य संतलाल साहू एवं रामेश्वर कुमार पटेल के पर्यवेक्षण में मतगणना कराई गई।

मतगणना परिणाम में प्रदेश अध्यक्ष पद पर बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में पदस्थ उदेश सिंह तोमर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रदीप तिवारी को 196 मतों से पराजित कर विजय प्राप्त की। वहीं उपाध्यक्ष पद पर पल्लव झा, प्रदेश सचिव पद पर विनय कुमार टंडन तथा कोषाध्यक्ष पद पर आशीष कुमार साहू विजयी घोषित किए गए। सभी विजयी प्रत्याशियों को पर्यवेक्षकों द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने छात्रावास अधीक्षकों के हितों, कल्याण एवं समस्याओं के समाधान के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed