सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Balrampur News ›   Cyber cell in-charge Ram Prakash and constable Anil will receive the Silver Medal

Balrampur News: साइबर सेल प्रभारी राम प्रकाश व सिपाही अनिल को मिलेगा रजत पदक

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Sun, 25 Jan 2026 10:29 PM IST
विज्ञापन
Cyber cell in-charge Ram Prakash and constable Anil will receive the Silver Medal
फोटो-1-बलरामपुर के नेपाल सीमा क्षेत्र में गश्त करती एसएसबी व पुलिस ।-स्रोत : विभाग
विज्ञापन
बलरामपुर। जिले में 146 करोड़ की अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करने वाले जिले के दो पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण की ओर से साइबर सेल प्रभारी राम प्रकाश यादव व आरक्षी अनिल कुमार को रजत पदक के लिए चयनित किया गया है।
Trending Videos

लोनिंग/गेमिंग एप के जरिये 146 करोड़ रुपये की साइबर ठगी करने वाले अंतर राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश करके 15 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। इसमें बिहार प्रांत नवादा जनपद थाना मुफास्मिल के पथरा इंगलिश निवासी सस्पियर को नई दिल्ली के थाना कापासहेड़ा सालापुर खेड़ा ब्रिज वासन हाउस नंबर 425 गली नंबर 003 से गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान इसके चार अन्य साथियों को पुलिस ने पकड़ा था।
विज्ञापन
विज्ञापन

साथ ही साइबर सेल की टीम ने तीन प्रकरणों में 18 अंतरजनपदीय व अंतरराज्यीय साइबर ठगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। इसमें 34 लाख 11 हजार 380 रुपये धोखाधड़ी के बरामद किए गए थे। साइबर अपराधियों के बैंक खातों से 88 लाख 42 हजार रुपये होल्ड कराए गए। 1173 मोबाइल नंबरों को भी बंद कराया गया। साइबर अपराध में प्रयुक्त 26 म्यूल बैंक खातों को भी बंद कराया गया। साइबर अपराध के खिलाफ उल्लेखनीय कार्य करने वाले साइबर सेल प्रभारी राम प्रकाश यादव व आरक्षी अनिल कुमार को पुलिस महानिदेशक की तरफ रजत पदक देकर मुख्य अतिथि की तरफ से सम्मानित किया जाएगा।
गृह मंत्रालय की तरफ से इंस्पेक्टर अवधेश आज होंगे पुरस्कृत

उतरौला। गृह मंत्रालय की तरफ से उतरौला कोतवाली में तैनात प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार राज को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान 26 जनवरी को पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस परेड के दौरान मुख्य अतिथि प्रदान करेंगे।
अवधेश कुमार राज इससे पूर्व वर्ष 2020 में बस्ती जनपद में तैनाती के दौरान उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिह्न (रजत) से भी सम्मानित हो चुके हैं। सेवाकाल में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था, जनहित से जुड़े मामलों में त्वरित व प्रभावी कार्रवाई कर एक कुशल पुलिस अधिकारी के रूप में अलग पहचान बनाई। उतरौला में तैनाती के दौरान उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी, फरियादियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण व आमजन के साथ संवाद को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया।
पुलिस महकमे में खुशी की लहर
तीनों पुलिस कर्मियों को प्रतिष्ठित सम्मान दिए जाने की घोषणा से महकमे में खुशी की लहर है। एसपी विकास कुमार व एएसपी विशाल पांडेय ने खुशी जताते हुए बधाई दी है। सीओ सिटी ज्योतिश्री, सीओ ललिया डीके श्रीवास्तव, सीओ उतरौला राघवेंद्र प्रताप सिंह, सीओ तुलसीपुर डॉ. जितेंद्र कुमार व ट्रेनी कौस्तुभ त्रिपाठी आदि ने भी खुशी जताई है।

फोटो-1-बलरामपुर के नेपाल सीमा क्षेत्र में गश्त करती एसएसबी व पुलिस ।-स्रोत : विभाग

फोटो-1-बलरामपुर के नेपाल सीमा क्षेत्र में गश्त करती एसएसबी व पुलिस ।-स्रोत : विभाग

फोटो-1-बलरामपुर के नेपाल सीमा क्षेत्र में गश्त करती एसएसबी व पुलिस ।-स्रोत : विभाग

फोटो-1-बलरामपुर के नेपाल सीमा क्षेत्र में गश्त करती एसएसबी व पुलिस ।-स्रोत : विभाग

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed