{"_id":"69764aea584fa87ed804adb8","slug":"today-the-tricolor-will-fly-with-pride-and-glory-preparations-complete-balrampur-news-c-99-1-slko1019-141385-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: आन, बान और शान से आज लहराएगा तिरंगा, तैयारियां पूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: आन, बान और शान से आज लहराएगा तिरंगा, तैयारियां पूरी
विज्ञापन
-बलरामपुर में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या में उतरौला तहसील में झालरों से की गई सजावट ।-संवाद
विज्ञापन
बलरामपुर। गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में उल्लास का माहौल है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक देशभक्ति की बयार बह रही है। बाजारों, सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों और प्रमुख चौराहों पर तिरंगे की छटा दिखाई दे रही है। राष्ट्रीय पर्व पर 26 जनवरी को जिलेभर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम को लेकर रविवार को दिनभर तैयारियां की गईं।
कलेक्ट्रेट, विकास भवन व पुलिस लाइन सहित सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा लहराया जाएगा। इसके साथ ही स्कूल और कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण, देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। शहर के प्रमुख मार्गों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों को लाल, हरा और सफेद रंग की झालरों से सजाया गया है। पार्कों में स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कर उन्हें आकर्षक रूप दिया गया है।
बाजारों में भी दिखा उत्साह
नगर के वीर विनय चौराहा, भगवतीगंज व पहलवारा आदि स्थानों पर तिरंगा झंडा, टोपी, बैज, बैंड और देशभक्ति से जुड़े अन्य सामानों की खरीदारी के लिए भीड़ दिखी। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक तिरंगे की खरीददारी करते नजर आए। दुकानदारों के अनुसार इस बार पिछले वर्ष की तुलना में बिक्री बेहतर रही है।
चाकचौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। एसपी विकास कुमार ने बताया कि शहर के प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक स्थलों और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस लाइन में परेड की रिहर्सल पूरी कर ली गई है। इसके अलावा भारत-नेपाल सीमा पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस के साथ एसएसबी 9वीं और 50वीं वाहिनी के जवान सीमा पर लगातार गश्त कर रहे हैं।
सुबह होगी दौड़, शाम को सांस्कृतिक संध्या
बलरामपुर। जिले में गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। डीएम विपिन कुमार जैन ने सभी कार्यक्रमों की समय सारिणी जारी कर दी है। कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह सात बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम में बालकों की दौड़ प्रतियोगिता से होगी। सुबह साढ़े आठ बजे समस्त सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया जाएगा। इसके बाद 9:30 बजे पुलिस लाइन में परेड का आयोजन होगा। सुबह दस बजे जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में तिरंगा फहराने के साथ देशभक्ति कार्यक्रम, नाटक, विचार गोष्ठी और निबंध प्रतियोगिताएं होंगी। पूर्वाह्न 11 बजे जिला मेमोरियल और महिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किए जाएंगे। दोपहर 12 बजे विकास भवन परिसर से जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित झांकी निकाली जाएगी। अपराह्न एक बजे कुष्ठ रोगियों को फल वितरण, दो बजे एनसीसी व स्काउट-गाइड का रूट मार्च होगा। शाम सात बजे एमएलके पीजी कॉलेज में सांस्कृतिक संध्या के साथ आयोजन का समापन होगा।
Trending Videos
कलेक्ट्रेट, विकास भवन व पुलिस लाइन सहित सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा लहराया जाएगा। इसके साथ ही स्कूल और कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण, देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। शहर के प्रमुख मार्गों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों को लाल, हरा और सफेद रंग की झालरों से सजाया गया है। पार्कों में स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कर उन्हें आकर्षक रूप दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाजारों में भी दिखा उत्साह
नगर के वीर विनय चौराहा, भगवतीगंज व पहलवारा आदि स्थानों पर तिरंगा झंडा, टोपी, बैज, बैंड और देशभक्ति से जुड़े अन्य सामानों की खरीदारी के लिए भीड़ दिखी। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक तिरंगे की खरीददारी करते नजर आए। दुकानदारों के अनुसार इस बार पिछले वर्ष की तुलना में बिक्री बेहतर रही है।
चाकचौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। एसपी विकास कुमार ने बताया कि शहर के प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक स्थलों और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस लाइन में परेड की रिहर्सल पूरी कर ली गई है। इसके अलावा भारत-नेपाल सीमा पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस के साथ एसएसबी 9वीं और 50वीं वाहिनी के जवान सीमा पर लगातार गश्त कर रहे हैं।
सुबह होगी दौड़, शाम को सांस्कृतिक संध्या
बलरामपुर। जिले में गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। डीएम विपिन कुमार जैन ने सभी कार्यक्रमों की समय सारिणी जारी कर दी है। कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह सात बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम में बालकों की दौड़ प्रतियोगिता से होगी। सुबह साढ़े आठ बजे समस्त सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया जाएगा। इसके बाद 9:30 बजे पुलिस लाइन में परेड का आयोजन होगा। सुबह दस बजे जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में तिरंगा फहराने के साथ देशभक्ति कार्यक्रम, नाटक, विचार गोष्ठी और निबंध प्रतियोगिताएं होंगी। पूर्वाह्न 11 बजे जिला मेमोरियल और महिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किए जाएंगे। दोपहर 12 बजे विकास भवन परिसर से जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित झांकी निकाली जाएगी। अपराह्न एक बजे कुष्ठ रोगियों को फल वितरण, दो बजे एनसीसी व स्काउट-गाइड का रूट मार्च होगा। शाम सात बजे एमएलके पीजी कॉलेज में सांस्कृतिक संध्या के साथ आयोजन का समापन होगा।
