महराजगंज तराई। स्व. अमरेश बहादुर सिंह ग्राउंड पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को चौथा क्वार्टर फाइनल खेला गया। स्टार इलेवन महमूदनगर की टीम ने तीन रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
क्वार्टर फाइनल मुकाबला स्टार इलेवन महमूदनगर व राइनी क्रिकेट क्लब बलरामपुर के बीच खेला गया। स्टार इलेवन महमूदनगर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। महमूदनगर की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में नौ विकेट खोकर 119 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइनी क्रिकेट क्लब बलरामपुर की टीम 11 ओवर में 116 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 32 रन बनाने व चार विकेट लेने वाले स्टार इलेवन महमूदनगर के खिलाड़ी शाहबाज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आयोजक सौरभ सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट का दोनों सेमीफाइनल मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा। पहला मुकाबला परसपुर इलेवन व सेमरहना क्रिकेट क्लब के बीच होगा। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला स्टार इलेवन महमूदनगर व फुरकानिया क्रिकेट क्लब गोंडा के मध्य होगा। इस अवसर पर शिवमूर्ति, डॉ. अविनाश सिंह, गौरव सिंह, अभिषेक जायसवाल, मोहित सिंह, मुस्ताक शाह, मोहम्मद जीशान, सौरभ जायसवाल, अर्जुन दीक्षित व स्कोरर सलाहुद्दीन अंसारी आदि मौजूद रहे।