{"_id":"695fefe22522d25e28006f7b","slug":"a-notorious-criminal-from-jalaun-along-with-three-accomplices-had-stolen-from-a-shop-and-were-caught-banda-news-c-212-1-bnd1017-138753-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: जालौन के शातिर ने तीन साथियों के साथ दुकान से की थी चोरी, पकड़े गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: जालौन के शातिर ने तीन साथियों के साथ दुकान से की थी चोरी, पकड़े गए
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Thu, 08 Jan 2026 11:26 PM IST
विज्ञापन
कोतवाली नगर में गिरफ्तार चोरी के आरोपी। संवाद
विज्ञापन
बांदा। जालौन के शातिर ने बांदा में आकर अपने हमीरपुर के तीन साथियों के साथ नजर बाग में थोक विक्रेता की दुकान के ताले तोड़कर चोरी की थी। कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने कुल चार चोरों को बांदा के परागी तालाब के पास से पकड़ा है। उनके पास से चोरी के रुपये, इनामी कूपन व बाइक बरामद की गई है। उनके पास से तमंचा भी बरामद किया गया है।
सहायक पुलिस अधीक्षक मेविस टॉक ने बताया कि 3/4 जनवरी की रात शहर कोतवाली क्षेत्र के नजर बाग इलाके में जनरल स्टोर व पान मसाला की दुकान से चोरों ने दुकान का शटर के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस संबंध में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया था। सीसीटीवी, वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्यों का प्रयोग कर कोतवाली पुलिस और एसओजी ने परागी तालाब स्थित एक अर्धनिर्मित मकान के पास घेराबंदी कर हमीरपुर के मझगवां थाना क्षेत्र के कुल्हैड़ा गांव निवासी शिवम, हमीरपुर के ही जरिया थाना क्षेत्र के इटैलिया गांव निवासी संजय उर्फ संजू व इटौरा गांव के मनीष व जालौन जनपद के उरई निवासी अमन उर्फ अभिषेक को गिरफ्तार किया है।
बताया कि अमन पिछले दिनों अपने मामा के यहां रहने आया था। उसी ने चोरी का प्लान बनाया था। इनमें शिवम दुष्कर्म का आरोपी भी है। वह हमीरपुर जेल से एक महीना पहले ही छूटा है। मनीष के खिलाफ हमीरपुर से गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। उनके कब्जे से चोरी के 3550 रुपये, एक लाख 96 हजार 100 रुपये के इनामी कूपन, तमंचा आदि सहित घटना में प्रयुक्त एक अपाचे बाइक बरामद हुई है। शेष आरोपियों पर भी पूर्व में मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी टीम में कोतवाल बलराम सिंह, एसओजी प्रभारी आनंद कुमार, चौकी प्रभारी मर्दन नाका बुद्धीसागर, इबरार सिद्दीकी, जगदीश तिवारी आदि शामिल रहे।
Trending Videos
सहायक पुलिस अधीक्षक मेविस टॉक ने बताया कि 3/4 जनवरी की रात शहर कोतवाली क्षेत्र के नजर बाग इलाके में जनरल स्टोर व पान मसाला की दुकान से चोरों ने दुकान का शटर के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस संबंध में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया था। सीसीटीवी, वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्यों का प्रयोग कर कोतवाली पुलिस और एसओजी ने परागी तालाब स्थित एक अर्धनिर्मित मकान के पास घेराबंदी कर हमीरपुर के मझगवां थाना क्षेत्र के कुल्हैड़ा गांव निवासी शिवम, हमीरपुर के ही जरिया थाना क्षेत्र के इटैलिया गांव निवासी संजय उर्फ संजू व इटौरा गांव के मनीष व जालौन जनपद के उरई निवासी अमन उर्फ अभिषेक को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि अमन पिछले दिनों अपने मामा के यहां रहने आया था। उसी ने चोरी का प्लान बनाया था। इनमें शिवम दुष्कर्म का आरोपी भी है। वह हमीरपुर जेल से एक महीना पहले ही छूटा है। मनीष के खिलाफ हमीरपुर से गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। उनके कब्जे से चोरी के 3550 रुपये, एक लाख 96 हजार 100 रुपये के इनामी कूपन, तमंचा आदि सहित घटना में प्रयुक्त एक अपाचे बाइक बरामद हुई है। शेष आरोपियों पर भी पूर्व में मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी टीम में कोतवाल बलराम सिंह, एसओजी प्रभारी आनंद कुमार, चौकी प्रभारी मर्दन नाका बुद्धीसागर, इबरार सिद्दीकी, जगदीश तिवारी आदि शामिल रहे।