सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Banda News ›   A victim of cyber crime is not a victim, he is careless.

Banda News: साइबर अपराध का शिकार व्यक्ति पीड़ित नहीं, लापरवाह होता

संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा Updated Wed, 05 Nov 2025 11:42 PM IST
विज्ञापन
A victim of cyber crime is not a victim, he is careless.
फोटो - 06 गोष्ठी में उपस्थित मदरसा के छात्र और शिक्षक धर्मगुरु। संवाद - फोटो : टूंडला स्टेशन पर आरपीएफ जवानों से स्टॉल मैनेजर का होता विवाद संवाद
विज्ञापन
बांदा। साइबर अपराधी आपके डर का फायदा उठा रहे हैं। इस अपराध का शिकार व्यक्ति पीड़ित नहीं बल्कि लापरवाह होता है। आपका मोबाइल गलत हाथों में आ गया तो करे कोई-भरे कोई का शिकार होना पड़ सकता है।
Trending Videos

यह बातें इस्लामी शिक्षा केंद्र के विश्व विख्यात मदरसा जामिया अरबिया, हथौरा में आयोजित जागरूकता गोष्ठी में बड़ी संख्या में मौजूद मदरसा छात्रों (तलबा) को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने कहीं। अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा आयोजित की जाने वाली पुलिस की पाठशाला में जानकारी भी दी गई। अपर एसपी ने छात्रों से कहा कि साइबर अपराध की तत्काल सूचना 1930 नंबर पर दें। उन्होंने मदरसा की खुलकर सराहना करते हुए कहा कि यहां के छात्र समाज की मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं। वह पिछले करीब 30 वर्षों से इस मदरसे के बारे में जानते हैं। जनपद में डेढ़ वर्ष से तैनाती के दौरान भी यहां की कभी कोई शिकायत नहीं मिली। उन्होंने यातायात आदि के नियम भी बताए।
विज्ञापन
विज्ञापन

आईपीएस अफसर सहायक पुलिस अधीक्षक/नगर क्षेत्राधिकारी मेविस टाक ने मदरसा प्रबंधन और छात्रों के अनुशासन की तारीफ करते हुए कहा कि बांदा में इतनी बड़ी दीनी तालीम की यूनिवर्सिटी और यहां दीनी कोर्स के साथ हिंदी-अंग्रेजी की दुनियावी तालीम भी दिया जाना अच्छी बात है। छात्रों से कहा कि साइबर क्राइम से होशियार रहें। समाज और देश को अच्छा संदेश दें। यातायात जागरूकता के नोडल अधिकारी डा. पियूष मिश्रा ने हेलमेट व सीटबेल्ट के इस्तेमाल पर जोर देते हुए बताया कि देश में सड़क हादसों हर साल डेढ़ लाख मौतें हो रही हैं।
साइबर क्राइम प्रभारी निरीक्षक राजेश चन्द्र मिश्र और उप निरीक्षक आकाश शुक्ला ने साइबर अपराधियों के हथकंडे बताए। यातायात प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्र, टीएसआई निहाल सिंह ने छात्रों को ट्रैफिक नियमों की जानकारियां दीं। देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्र प्रकाश तिवारी ने थाना पुलिस का पूरा सहयोग का भरोसा दिलाया।
मदरसा इंतजामिया के मौलाना नजीब अहमद कासमी ने सभी का स्वागत किया और आभार जताया। मौलाना मसर्रत ने भी पुलिस टीम का शुक्रिया अदा किया। अध्यक्षता ग्राम प्रधान वसी अहमद ने की। मदरसा के मौलाना अब्दुर्रज्जाक, मौलाना अनस अहमद, मौलाना अनीस अहमद, मौलाना स्वालेह आजमी आदि समेत अतीक, वसीम अहमद , मन्नी महाराज मिश्रा मौजूद रहे।

फोटो - 06 गोष्ठी में उपस्थित मदरसा के छात्र और शिक्षक धर्मगुरु। संवाद

फोटो - 06 गोष्ठी में उपस्थित मदरसा के छात्र और शिक्षक धर्मगुरु। संवाद- फोटो : टूंडला स्टेशन पर आरपीएफ जवानों से स्टॉल मैनेजर का होता विवाद संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed