{"_id":"690b91a22f25bfcbcb06e68a","slug":"married-womans-dead-body-found-hanging-father-said-daughter-was-murdered-banda-news-c-212-1-bnd1018-135605-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: विवाहिता का फंदे से लटका मिला शव, पिता बोला- बेटी की हत्या की गई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: विवाहिता का फंदे से लटका मिला शव, पिता बोला- बेटी की हत्या की गई
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Wed, 05 Nov 2025 11:34 PM IST
विज्ञापन
फोटो- 15 सलोनी की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन। संवाद
विज्ञापन
बांदा। शहर कोतवाली क्षेत्र के न्यू मार्केट रामलीला मैदान के पास बुधवार को विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला। उसका पति जान देने के पीछे का कारण नहीं बता सका। वहीं मृतका के पिता ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर जांच शुरू कर दी है।
सूरज की पत्नी सलोनी उर्फ प्रतिमा (22) का शव घर की तीसरी मंजिल पर कमरे में फंदे से लटका मिला। इस पर सूरज ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस और ससुराल वालों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को सूरज ने हत्या की वजह मालूम न होने की बात कही। बताया कि आठ माह पहले ही शादी हुई थी। वहीं अतर्रा कस्बा निवासी सलोनी के पिता मनोज रैकवार ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि शादी के बाद से ही बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। कहा कि ससुरालियों ने सलोनी की हत्या कर फंदे पर शव लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है।
सीओ सिटी मेविस टॉक ने बताया कि घटनास्थल से फाॅरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं। पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। वहीं कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच हो रही है।
Trending Videos
सूरज की पत्नी सलोनी उर्फ प्रतिमा (22) का शव घर की तीसरी मंजिल पर कमरे में फंदे से लटका मिला। इस पर सूरज ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस और ससुराल वालों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को सूरज ने हत्या की वजह मालूम न होने की बात कही। बताया कि आठ माह पहले ही शादी हुई थी। वहीं अतर्रा कस्बा निवासी सलोनी के पिता मनोज रैकवार ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि शादी के बाद से ही बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। कहा कि ससुरालियों ने सलोनी की हत्या कर फंदे पर शव लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ सिटी मेविस टॉक ने बताया कि घटनास्थल से फाॅरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं। पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। वहीं कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच हो रही है।