{"_id":"690b93e564b38e2cdd0bac17","slug":"stopped-taking-calls-for-rs-340-lakh-in-the-name-of-getting-a-job-banda-news-c-212-1-bnd1018-135626-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: नौकरी लगवाने के नाम पर 3.40 लाख रुपये लेकर कॉल उठाना किया बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: नौकरी लगवाने के नाम पर 3.40 लाख रुपये लेकर कॉल उठाना किया बंद
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Wed, 05 Nov 2025 11:43 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बांदा। युवक की बेरोजगारी को देखकर उसे नौकरी देने के नाम पर कंपनी के सुपरवाइजर व उसकी ने 3.40 लाख रुपये ले लिया। यह रकम लेने के कुछ दिन बाद युवक का फोन उठाना बंद कर दिया। जिसके बाद युवक कंपनी पहुंचा तो सुपरवाइजर ने जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। ठगी का अहसास होने के बाद पीड़ित युवक ने पैलानी थाने में तहरीर देकर सुपरवाइजर व उसकी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
मामला खैरेई गांव का है, जहां के निवासी आदर्श सिंह ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि हमीरपुर के नवेली प्लांट के सुपरवाइजर पद पर तैनात दिलीप सचान व उसकी पत्नी पूनम रानी ने नौकरी का झांसा देकर ठग लिया है। पीड़ित ने बताया कि प्लांट में नौकरी के नाम पर उससे दो किस्तों रुपया लिया गया। पहली किस्त में दो लाख रुपये सुपरवाइजर ने अपनी पत्नी के खाते में लिए, इसके बाद सुपरवाइजर की पत्नी पीड़ित के घर आकर एक लाख 40 हजार रुपये लिए।
तीन लाख 40 हजार की रकम पाने के बाद कुछ दिन में नौकरी लगाने की बात बोली थी लेकिन फिर सुपरवाइजर व उसकी पत्नी ने फोन उठाना ही बंद कर दिया। जिसके बाद वह नवेली प्लांट पहुंचकर नौकरी या रुपये लौटाने की मांग की तो सुपरवाइजर ने जान से मारने की धमकी देते हुए धक्के मारकर प्लांट से बाहर करा दिया। उप-निरीक्षक हरिशरण सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की शुरू कर दी गई। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
मामला खैरेई गांव का है, जहां के निवासी आदर्श सिंह ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि हमीरपुर के नवेली प्लांट के सुपरवाइजर पद पर तैनात दिलीप सचान व उसकी पत्नी पूनम रानी ने नौकरी का झांसा देकर ठग लिया है। पीड़ित ने बताया कि प्लांट में नौकरी के नाम पर उससे दो किस्तों रुपया लिया गया। पहली किस्त में दो लाख रुपये सुपरवाइजर ने अपनी पत्नी के खाते में लिए, इसके बाद सुपरवाइजर की पत्नी पीड़ित के घर आकर एक लाख 40 हजार रुपये लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन लाख 40 हजार की रकम पाने के बाद कुछ दिन में नौकरी लगाने की बात बोली थी लेकिन फिर सुपरवाइजर व उसकी पत्नी ने फोन उठाना ही बंद कर दिया। जिसके बाद वह नवेली प्लांट पहुंचकर नौकरी या रुपये लौटाने की मांग की तो सुपरवाइजर ने जान से मारने की धमकी देते हुए धक्के मारकर प्लांट से बाहर करा दिया। उप-निरीक्षक हरिशरण सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की शुरू कर दी गई। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।