{"_id":"690b941bb47e5ae90c0d79fa","slug":"threatened-after-cheating-of-rs-17-lakh-report-filed-against-four-people-banda-news-c-212-1-bnd1018-135633-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: 17 लाख की ठगी के बाद दी धमकी, चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: 17 लाख की ठगी के बाद दी धमकी, चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Wed, 05 Nov 2025 11:44 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बांदा। कृषि भूमि की रजिस्ट्री को लेकर एक व्यक्ति से 17 लाख रुपये की ठगी, ब्लैक मेलिंग और अपहरण की कोशिश का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इस संबंध में न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है।
इंद्रा नगर निवासी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि उसने पैलानी थाना निवासी कानाखेड़ा निवासी सत्येंद्र सिंह से अपनी कृषि भूमि 11 लाख रुपये में बेचने का अनुबंध किया था। जिस पर 10 लाख रुपये अग्रिम लेकर इकरारनामा भी रजिस्ट्रीकृत किया गया, लेकिन शेष रकम न देने पर विवाद खड़ा हो गया। आरोप है कि आरोपी सत्येंद्र सिंह और उसके पिता सुभाष सिंह न केवल अधिक रकम मांगी बल्कि धमकियां भी दीं। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने अपने पिता सुभाष सिंह और भाई शैलेंद्र सिंह के साथ मिलकर धोखाधड़ी से इकरारनामा निरस्त करा लिया। जब पीड़ित ने रुपये लौटाने की मांग की तो 17 लाख रुपये हड़पने के लिए उसे ब्लैकमेल कर जान से मारने की धमकी दी गई। न्यायालय के आदेश पर सत्येंद्र सिंह, पिता सुभाष सिंह, भाई शैलेंद्र सिंह व सत्येंद्र सिंह पत्नी अज्ञात के खिलाफ कोतवाली नगर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना करने का निर्देश दिया गया है।
Trending Videos
इंद्रा नगर निवासी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि उसने पैलानी थाना निवासी कानाखेड़ा निवासी सत्येंद्र सिंह से अपनी कृषि भूमि 11 लाख रुपये में बेचने का अनुबंध किया था। जिस पर 10 लाख रुपये अग्रिम लेकर इकरारनामा भी रजिस्ट्रीकृत किया गया, लेकिन शेष रकम न देने पर विवाद खड़ा हो गया। आरोप है कि आरोपी सत्येंद्र सिंह और उसके पिता सुभाष सिंह न केवल अधिक रकम मांगी बल्कि धमकियां भी दीं। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने अपने पिता सुभाष सिंह और भाई शैलेंद्र सिंह के साथ मिलकर धोखाधड़ी से इकरारनामा निरस्त करा लिया। जब पीड़ित ने रुपये लौटाने की मांग की तो 17 लाख रुपये हड़पने के लिए उसे ब्लैकमेल कर जान से मारने की धमकी दी गई। न्यायालय के आदेश पर सत्येंद्र सिंह, पिता सुभाष सिंह, भाई शैलेंद्र सिंह व सत्येंद्र सिंह पत्नी अज्ञात के खिलाफ कोतवाली नगर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना करने का निर्देश दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन