{"_id":"6956c2f9c18fbd1bad086108","slug":"a-young-woman-hit-a-farmer-with-an-axe-his-eyes-popped-out-then-she-was-beaten-to-death-banda-news-c-212-1-sknp1006-138378-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: युवती ने किसान को मारा फरसा, निकल आईं आंखें... फिर पीटकर मार डाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: युवती ने किसान को मारा फरसा, निकल आईं आंखें... फिर पीटकर मार डाला
विज्ञापन
विज्ञापन
-बबेरू कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की घटना, दुष्कर्म की कोशिश का आरोप
-आला कत्ल के साथ युवती थाने पहुंची, पुलिस हिरासत में की जी रही पूछताछ
संवाद न्यूज एजेंसी
बबेरू (बांदा)। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नए साल के पहले दिन सनसनीखेज घटना हुई। बृहस्पतिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे घर में अकेली युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने पर युवती ने सजातीय पड़ोसी किसान के माथे में फरसे से वारकर गिरा दिया। फरसे के वार से उसकी दोनों आंखें बाहर निकल आईं। इसके बाद डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी।
युवती आला कत्ल लेकर खुद चौकी पहुंच गई और हत्या की बात स्वीकार की। पुलिस ने युवती को हिरासत में लिया गया है। घटनास्थल पर पुलिस अधिकारियों ने जांच-पड़ताल की है। शव अर्धनग्न अवस्था में घर के अंदर पड़ा था। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। हालांकि पुलिस युवती के चौकी पहुंचने की बात को पुष्ट नहीं कर रही हैं। उधर, मृतक की पत्नी का आरोप है कि हत्यारोपी उसके पति को मुंगोड़ा खिलाने के बहाने घर ले गई थी, वहां उसकी हत्या कर दी।
गांव निवासी युवती (18) गुरुवार की दोपहर घर में अकेली थी। तभी उसके घर के सामने रहने वाला किसान (50) मौका पाकर उसके घर में घुस आया। उसने युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। जिस पर उसने घर में रखे फरसे से किसान के माथे में वार कर दिया। एक ही वार में वह गिर गया। उसके बाद उसने डंडे से पीटकर हत्या कर दी।
बबेरू सीओ सौरभ सिंह, कोतवाल राजेंद्र सिंह राजावत, फॉरेंसिक टीम पुलिस टीम के साथ पहुंचे। यहां उन्होंने जांच की है। बबेरू कोतवाल राजेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि मृतक के परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। पूछताछ ने युवती ने बताया कि किसान ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की थी, विरोध में उसने उसकी हत्या की है। घटनास्थल से आला कत्ल बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -
स्वजातीय पड़ोसी ने घर में घुसकर युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था, इस पर युवती ने व्यक्ति की हत्या की है। हत्यारोपी युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आला कत्ल बरामद किया गया है। अभी परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। युवती खुद चौकी पहुंची कि नहीं यह बात पुष्ट नहीं है। सौरभ सिंह, क्षेत्राधिकारी, बबेरू।
Trending Videos
-आला कत्ल के साथ युवती थाने पहुंची, पुलिस हिरासत में की जी रही पूछताछ
संवाद न्यूज एजेंसी
बबेरू (बांदा)। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नए साल के पहले दिन सनसनीखेज घटना हुई। बृहस्पतिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे घर में अकेली युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने पर युवती ने सजातीय पड़ोसी किसान के माथे में फरसे से वारकर गिरा दिया। फरसे के वार से उसकी दोनों आंखें बाहर निकल आईं। इसके बाद डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी।
युवती आला कत्ल लेकर खुद चौकी पहुंच गई और हत्या की बात स्वीकार की। पुलिस ने युवती को हिरासत में लिया गया है। घटनास्थल पर पुलिस अधिकारियों ने जांच-पड़ताल की है। शव अर्धनग्न अवस्था में घर के अंदर पड़ा था। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। हालांकि पुलिस युवती के चौकी पहुंचने की बात को पुष्ट नहीं कर रही हैं। उधर, मृतक की पत्नी का आरोप है कि हत्यारोपी उसके पति को मुंगोड़ा खिलाने के बहाने घर ले गई थी, वहां उसकी हत्या कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव निवासी युवती (18) गुरुवार की दोपहर घर में अकेली थी। तभी उसके घर के सामने रहने वाला किसान (50) मौका पाकर उसके घर में घुस आया। उसने युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। जिस पर उसने घर में रखे फरसे से किसान के माथे में वार कर दिया। एक ही वार में वह गिर गया। उसके बाद उसने डंडे से पीटकर हत्या कर दी।
बबेरू सीओ सौरभ सिंह, कोतवाल राजेंद्र सिंह राजावत, फॉरेंसिक टीम पुलिस टीम के साथ पहुंचे। यहां उन्होंने जांच की है। बबेरू कोतवाल राजेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि मृतक के परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। पूछताछ ने युवती ने बताया कि किसान ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की थी, विरोध में उसने उसकी हत्या की है। घटनास्थल से आला कत्ल बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
स्वजातीय पड़ोसी ने घर में घुसकर युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था, इस पर युवती ने व्यक्ति की हत्या की है। हत्यारोपी युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आला कत्ल बरामद किया गया है। अभी परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। युवती खुद चौकी पहुंची कि नहीं यह बात पुष्ट नहीं है। सौरभ सिंह, क्षेत्राधिकारी, बबेरू।
