{"_id":"6956be37bf5d09468b085d55","slug":"four-outposts-will-become-police-stations-police-jurisdiction-will-change-banda-news-c-212-1-sknp1006-138346-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: चार चौकियां बनेंगी थाना, बदलेगा पुलिस का कार्यक्षेत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: चार चौकियां बनेंगी थाना, बदलेगा पुलिस का कार्यक्षेत्र
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो- 02 शहर के चांदमारी स्थल पर सिविल लाइन थाने के लिए चिह्नित जमीन। संवाद
- शहर की सिविल लाइंस व नरैनी कोतवाली की करतल पुलिस चौकी प्रस्तावित
- बिसंडा की ओरन और गिरवां की खुरहंड चौकी का भी भेजा प्रस्ताव
- जिले में 18 थाने और 35 पुलिस चौकियां संचालित
मुशर्रफ खां
बांदा। जिले की चार पुलिस चौकियां अब थाना बनेंगी। इन चौकियों का विस्तार करने का प्रस्ताव पुलिस विभाग ने शासन को भेजा है। इसमें प्रमुख रूप से शहर की सिविल लाइन पुलिस चौकी और मध्य प्रदेश के तीन जिलों सतना, पन्ना व छतरपुर को जोड़ने वाली नरैनी की करतल पुलिस चौकी शामिल हैं। इन सभी चौकियों को थाने में तब्दील करने की कार्ययोजना शासन से पास होने पर जल्द ही अमल शुरू हो जाएगा। वर्तमान में जिले में 18 थाने और 35 पुलिस चौकियां संचालित हैं।
जिले की चार पुलिस चौकियाें में शहर बांदा की सिविल लाइन पुलिस चौकी, गिरवां थाने की खुरहंड पुलिस चौकी, बिसंडा थाने की ओरन पुलिस चौकी व नरैनी कोतवाली क्षेत्र की करतल पुलिस चौकी को थाने में तब्दील करने के प्रस्ताव में शामिल किया गया है। शहर बांदा में सिविल लाइन पुलिस चौकी के थाना बनने पर रेलवे क्रासिंग की उत्तर दिशा की ओर स्थित इस पुलिस थाने में बांदा की नई बस्तियों को शामिल किया जाएगा। इसके अंतर्गत तकरीबन छह चौकियां रहेंगी। इसमें कृषि विश्वविद्यालय पुलिस चौकी क्षेत्र के जुड़े गांव और मजरों को भी शामिल किया जाएगा। इससे बांदा शहर कोतवाली में मुकदमों का बाेझ भी कम होगा। यह थाना पुलिस लाइन के पास स्थित चांदमारी वाले स्थान पर बनेगा।
इसी तरह से मध्य प्रदेश के तीन जिलों सतना, पन्ना व छतरपुर की सीमा से लगी पुलिस चौकी करतल के थाने में तब्दील होने से इन जिलों में होने वाले अपराधों व अपराधियों के सीमा पार कर यूपी में शरण लेने की प्रवृत्ति में राेक लगेगी। करतल पुलिस थाना के लिए नहरी मुख्य मार्ग पर जमीन प्रस्तावित की गई है। अधिकारियों के मुताबिक, खुरहंड पुलिस चौकी के लिए अभी जमीन का चिह्नाकन नहीं हो सका है। जबकि सिविल लाइन, करतल और ओरन के लिए जमीन का चिह्नाकन हो चुका है। पुलिस चौकी क्षेत्र के करतल की कुल जनसंख्या 84 हजार के आसपास है। इसके अलावा गिरवां थाने की खुरहंड पुलिस चौकी व्यापार केंद्रित व ओरन पुलिस चौकी भी व्यापारिक केंद्र के मद्देनजर है।
इस तरह से बनेगा सिविल लाइन थाने का स्वरूप
शहर में एक कोतवाली व 12 पुलिस चौकियां संचालित हैं। शहर की पुरानी बस्ती में कोतवाली स्थित है। जबकि नई बस्ती की ओर सिविल लाइन पुलिस चौकी है। रेलवे स्टेशन गेट नंबर एक की तरफ का इलाका शहर कोतवाली के हवाले और रेलवे स्टेशन गेट नंबर दो का इलाका सिविल लाइन थाना क्षेत्र का होगा। सिविल लाइन चौकी के थाना बनने से सिविल लाइन थाने के आसपास संचालित जेल पुलिस चौकी, कृषि विश्वविद्यालय पुलिस चौकी, कालूकुआं पुलिस चौकी, सिविल लाइन पुलिस चौकी को इसमें शामिल किया जाएगा। इस थाना क्षेत्र में इंदिरानगर, आवास विकास, धीरज नगर, कालू कुआं क्षेत्र का पूरा एरिया, चमरौडी, मवई गांव, पल्हरी गांव आदि को क्षेत्र में समाहित किया जाएगा।
जिले की चार पुलिस चौकियों को थाना बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शासन से पास होने पर इस कार्ययोजना को मूर्त रूप दिया जाएगा। सिविल लाइन थाना, करतल, ओरन थाने के लिए जमीन मिल गई है। खुरहंड थाने के लिए जमीन का चिह्नांकन किया जा रहा है। शिवराज, अपर पुलिस अधीक्षक, बांदा।
Trending Videos
- शहर की सिविल लाइंस व नरैनी कोतवाली की करतल पुलिस चौकी प्रस्तावित
- बिसंडा की ओरन और गिरवां की खुरहंड चौकी का भी भेजा प्रस्ताव
- जिले में 18 थाने और 35 पुलिस चौकियां संचालित
मुशर्रफ खां
बांदा। जिले की चार पुलिस चौकियां अब थाना बनेंगी। इन चौकियों का विस्तार करने का प्रस्ताव पुलिस विभाग ने शासन को भेजा है। इसमें प्रमुख रूप से शहर की सिविल लाइन पुलिस चौकी और मध्य प्रदेश के तीन जिलों सतना, पन्ना व छतरपुर को जोड़ने वाली नरैनी की करतल पुलिस चौकी शामिल हैं। इन सभी चौकियों को थाने में तब्दील करने की कार्ययोजना शासन से पास होने पर जल्द ही अमल शुरू हो जाएगा। वर्तमान में जिले में 18 थाने और 35 पुलिस चौकियां संचालित हैं।
जिले की चार पुलिस चौकियाें में शहर बांदा की सिविल लाइन पुलिस चौकी, गिरवां थाने की खुरहंड पुलिस चौकी, बिसंडा थाने की ओरन पुलिस चौकी व नरैनी कोतवाली क्षेत्र की करतल पुलिस चौकी को थाने में तब्दील करने के प्रस्ताव में शामिल किया गया है। शहर बांदा में सिविल लाइन पुलिस चौकी के थाना बनने पर रेलवे क्रासिंग की उत्तर दिशा की ओर स्थित इस पुलिस थाने में बांदा की नई बस्तियों को शामिल किया जाएगा। इसके अंतर्गत तकरीबन छह चौकियां रहेंगी। इसमें कृषि विश्वविद्यालय पुलिस चौकी क्षेत्र के जुड़े गांव और मजरों को भी शामिल किया जाएगा। इससे बांदा शहर कोतवाली में मुकदमों का बाेझ भी कम होगा। यह थाना पुलिस लाइन के पास स्थित चांदमारी वाले स्थान पर बनेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह से मध्य प्रदेश के तीन जिलों सतना, पन्ना व छतरपुर की सीमा से लगी पुलिस चौकी करतल के थाने में तब्दील होने से इन जिलों में होने वाले अपराधों व अपराधियों के सीमा पार कर यूपी में शरण लेने की प्रवृत्ति में राेक लगेगी। करतल पुलिस थाना के लिए नहरी मुख्य मार्ग पर जमीन प्रस्तावित की गई है। अधिकारियों के मुताबिक, खुरहंड पुलिस चौकी के लिए अभी जमीन का चिह्नाकन नहीं हो सका है। जबकि सिविल लाइन, करतल और ओरन के लिए जमीन का चिह्नाकन हो चुका है। पुलिस चौकी क्षेत्र के करतल की कुल जनसंख्या 84 हजार के आसपास है। इसके अलावा गिरवां थाने की खुरहंड पुलिस चौकी व्यापार केंद्रित व ओरन पुलिस चौकी भी व्यापारिक केंद्र के मद्देनजर है।
इस तरह से बनेगा सिविल लाइन थाने का स्वरूप
शहर में एक कोतवाली व 12 पुलिस चौकियां संचालित हैं। शहर की पुरानी बस्ती में कोतवाली स्थित है। जबकि नई बस्ती की ओर सिविल लाइन पुलिस चौकी है। रेलवे स्टेशन गेट नंबर एक की तरफ का इलाका शहर कोतवाली के हवाले और रेलवे स्टेशन गेट नंबर दो का इलाका सिविल लाइन थाना क्षेत्र का होगा। सिविल लाइन चौकी के थाना बनने से सिविल लाइन थाने के आसपास संचालित जेल पुलिस चौकी, कृषि विश्वविद्यालय पुलिस चौकी, कालूकुआं पुलिस चौकी, सिविल लाइन पुलिस चौकी को इसमें शामिल किया जाएगा। इस थाना क्षेत्र में इंदिरानगर, आवास विकास, धीरज नगर, कालू कुआं क्षेत्र का पूरा एरिया, चमरौडी, मवई गांव, पल्हरी गांव आदि को क्षेत्र में समाहित किया जाएगा।
जिले की चार पुलिस चौकियों को थाना बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शासन से पास होने पर इस कार्ययोजना को मूर्त रूप दिया जाएगा। सिविल लाइन थाना, करतल, ओरन थाने के लिए जमीन मिल गई है। खुरहंड थाने के लिए जमीन का चिह्नांकन किया जा रहा है। शिवराज, अपर पुलिस अधीक्षक, बांदा।
