{"_id":"6925fd8664d5ba7efe058697","slug":"attempt-to-rape-a-mentally-challenged-girl-banda-news-c-212-1-bnd1018-136613-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: मानसिक विक्षिप्त युवती से किया दुष्कर्म का प्रयास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: मानसिक विक्षिप्त युवती से किया दुष्कर्म का प्रयास
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:33 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बांदा।
कोतवाली नगर क्षेत्र में मानसिक विक्षिप्त युवती के साथ दुष्कर्म प्रयास और छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। खेत से घर लौट रही युवती को गांव का ही एक युवक ने रास्ते में रोककर खंडहर में ले गया और अश्लील हरकतें करने लगा। बाद में शिकायत करने पर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 20 वर्षीय मानसिक विक्षिप्त युवती बीती 19 नवंबर की दोपहर अपने पिता के साथ खेत पर गई थी। करीब 12 बजे वह पिता के लिए भोजन लेने के लिए घर जा रही थी। इसी दौरान सखना उर्फ मैकूलाल रास्ते में मिल गया और उसे पकड़कर पास ही एक खंडहर में ले गया। यहां उसने युवती के साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकतें कीं। विरोध करने पर आरोपित ने उसे जान से मारने की धमकी दी, जिससे वह भयभीत होकर चुप रही।
उधर युवती के देर से पहुंचने पर स्वजन चिंतित हुए और खोजबीन शुरू की। जब पीड़िता किसी तरह घर पहुंची तो रोते हुए घटना की जानकारी दी। इसके बाद पिता ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज किया और टीम बनाकर आरोपित की तलाश शुरू की। कोतवाली निरीक्षक बलराम सिंह ने बताया कि आरोपित को पकड़कर न्यायालय में पेश किया था जहां से उसे जेल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है और पीड़िता के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
कोतवाली नगर क्षेत्र में मानसिक विक्षिप्त युवती के साथ दुष्कर्म प्रयास और छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। खेत से घर लौट रही युवती को गांव का ही एक युवक ने रास्ते में रोककर खंडहर में ले गया और अश्लील हरकतें करने लगा। बाद में शिकायत करने पर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 20 वर्षीय मानसिक विक्षिप्त युवती बीती 19 नवंबर की दोपहर अपने पिता के साथ खेत पर गई थी। करीब 12 बजे वह पिता के लिए भोजन लेने के लिए घर जा रही थी। इसी दौरान सखना उर्फ मैकूलाल रास्ते में मिल गया और उसे पकड़कर पास ही एक खंडहर में ले गया। यहां उसने युवती के साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकतें कीं। विरोध करने पर आरोपित ने उसे जान से मारने की धमकी दी, जिससे वह भयभीत होकर चुप रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर युवती के देर से पहुंचने पर स्वजन चिंतित हुए और खोजबीन शुरू की। जब पीड़िता किसी तरह घर पहुंची तो रोते हुए घटना की जानकारी दी। इसके बाद पिता ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज किया और टीम बनाकर आरोपित की तलाश शुरू की। कोतवाली निरीक्षक बलराम सिंह ने बताया कि आरोपित को पकड़कर न्यायालय में पेश किया था जहां से उसे जेल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है और पीड़िता के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।