{"_id":"6925fb7598676c82fc07b655","slug":"private-bus-hits-and-crushes-three-people-riding-a-bike-two-die-banda-news-c-212-1-sknp1006-136635-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: प्राइवेट बस ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मारकर कुचला, दो की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: प्राइवेट बस ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मारकर कुचला, दो की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:24 AM IST
विज्ञापन
फोटो- 18 मृतक निखिल। फाइल फोटो
विज्ञापन
- चालक नहीं लगाए था हेलमेट, दोस्त की मौत व चचेरा भाई जिला अस्पताल रेफर
- बबेरू कोतवाली क्षेत्र के बेर्राव डिग्री कॉलेज के पास रफ्तार के कारण हुआ हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी
बबेरू (बांदा)। एक बाइक में सवार चचेरे भाइयों समेत तीन लोगों को प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। भागने के प्रयास में चालक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में दो की मौत हो गई। तीसरे की हालत गंभीर होने से उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया है।
बबेरू कोतवाली इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि कमासिन थाना क्षेत्र छिलोलर गांव निवासी निखिल (20) अपने चचेरे भाई शुभम (20) व पड़ोसी सुरेंद्र गुप्ता (21) के साथ बाइक से मंगलवार रात करीब 8:30 बजे बबेरू से छिलोलर गांव जा रहे थे। बेर्राव डिग्री कॉलेज के पास कमासिन से आई प्राइवेट बस उन्हें सामने से टक्कर मार दी। भागने के प्रयास में चालक ने तीनों को कुचल दिया। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से तीनों को सीएचसी भेजा। यहां निखिल व सुरेंद्र गुप्ता को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घायल शुभम को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया है। बताया कि निखिल अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। घर में मां जयरानी हैं। उधर, सुरेंद्र पांच भाई व दो बहनों में पांचवें नंबर का था। एक माह पहले सूरत से कमाकर घर आया था। कोतवाली इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसा एक बाइक में तीन लोगों के सवार होने और प्राइवेट बस की लापरवाही से हुआ है। बाइक चालक हेलमेट भी नहीं लगाए थे।
Trending Videos
- बबेरू कोतवाली क्षेत्र के बेर्राव डिग्री कॉलेज के पास रफ्तार के कारण हुआ हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी
बबेरू (बांदा)। एक बाइक में सवार चचेरे भाइयों समेत तीन लोगों को प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। भागने के प्रयास में चालक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में दो की मौत हो गई। तीसरे की हालत गंभीर होने से उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया है।
बबेरू कोतवाली इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि कमासिन थाना क्षेत्र छिलोलर गांव निवासी निखिल (20) अपने चचेरे भाई शुभम (20) व पड़ोसी सुरेंद्र गुप्ता (21) के साथ बाइक से मंगलवार रात करीब 8:30 बजे बबेरू से छिलोलर गांव जा रहे थे। बेर्राव डिग्री कॉलेज के पास कमासिन से आई प्राइवेट बस उन्हें सामने से टक्कर मार दी। भागने के प्रयास में चालक ने तीनों को कुचल दिया। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से तीनों को सीएचसी भेजा। यहां निखिल व सुरेंद्र गुप्ता को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घायल शुभम को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया है। बताया कि निखिल अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। घर में मां जयरानी हैं। उधर, सुरेंद्र पांच भाई व दो बहनों में पांचवें नंबर का था। एक माह पहले सूरत से कमाकर घर आया था। कोतवाली इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसा एक बाइक में तीन लोगों के सवार होने और प्राइवेट बस की लापरवाही से हुआ है। बाइक चालक हेलमेट भी नहीं लगाए थे।