{"_id":"695fe92023c4953a4100c8fd","slug":"temporary-stay-on-auction-of-rifle-club-playground-banda-news-c-212-1-bnd1017-138747-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: राइफल क्लब खेल मैदान की नीलामी पर अस्थायी रोक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: राइफल क्लब खेल मैदान की नीलामी पर अस्थायी रोक
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Thu, 08 Jan 2026 10:58 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बांदा। शहर के ऐतिहासिक राइफल क्लब खेल मैदान की प्रस्तावित नीलामी पर मुख्यमंत्री ने 20 जनवरी तक के लिए रोक दिया है। इस निर्णय से खेल प्रेमियों, युवाओं व आम लोगों ने खुशी जाहिर की है साथ ही खेल मैदान की नीलामी को स्थायी तौर पर रोके जाने की मांग की है।
खिलाड़ियों के पसंदीदा और खेल जगत में अपनी पहचान कायम किए शहर के राइफल क्लब ग्राउंड का मुद्दा दो दशक बाद फिर गरमा गया है। विकास प्राधिकरण इस मैदान को व्यवसायिक केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए नीलामी की कवायद शुरू की तो खेल प्रेमियों सहित आम लोगों आक्रोश जताया। खिलाड़ियों ने जिला प्रशासन से लेकर जन प्रतिनिधियों से खेल के मैदान को नीलाम होने से बचाने की मांग की। खिलाड़ियों और आम लोगों की आवाज में कांग्रेस और सपा ने भी शामिल होकर खेल मैदान को नीलाम होने से बचाने के लिए आवाज उठाई। सपा पदाधिकारियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पिछले दिनों ज्ञापन भी सौंपे।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद विशंभर निषाद, सपा के बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर खेल मैदान की प्रस्तावित नीलामी को रोकने की मांग की थी। सपा विधायक ने मामले को विधानसभा में भी उठाया और सरकार से जवाब मांगा। इन तमाम विरोध के बाद मैदान नीलाम होता तो शायद सत्तारूढ़ दल की खासी किरकिरी होती। ऐसे में भाजपा के सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री से मिलकर मैदान की प्रस्तावित नीलामी पर रोक लगाने की मांग की।
-- -- -- -
विधायक बोले
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर बांदा के खेल मैदान की नीलामी रोके जाने के संबंध में बात की है। मुख्यमंत्री ने मैदान की प्रस्तावित नीलामी को 20 जनवरी तक के लिए अस्थाई तौर पर रोक दिया है। कहा कि 21 जनवरी को मुख्यमंत्री से पुन: मिलकर इसकी नीलामी को स्थाई तौर पर रोक लगवाने का प्रयास करेंगे।
प्रकाश द्विवेदी
भाजपा, सदर विधायक बांदा।
-- -- -- -- --
खेल मैदान की नीलामी को रोके जाने से संबंधित कोई भी शासन का आदेश उनके पास नहीं आया है। आदेश आने पर कार्रवाई की जाएगी।
मदन मोहन
सचिव, विकास प्राधिकरण बांदा।
Trending Videos
खिलाड़ियों के पसंदीदा और खेल जगत में अपनी पहचान कायम किए शहर के राइफल क्लब ग्राउंड का मुद्दा दो दशक बाद फिर गरमा गया है। विकास प्राधिकरण इस मैदान को व्यवसायिक केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए नीलामी की कवायद शुरू की तो खेल प्रेमियों सहित आम लोगों आक्रोश जताया। खिलाड़ियों ने जिला प्रशासन से लेकर जन प्रतिनिधियों से खेल के मैदान को नीलाम होने से बचाने की मांग की। खिलाड़ियों और आम लोगों की आवाज में कांग्रेस और सपा ने भी शामिल होकर खेल मैदान को नीलाम होने से बचाने के लिए आवाज उठाई। सपा पदाधिकारियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पिछले दिनों ज्ञापन भी सौंपे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद विशंभर निषाद, सपा के बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर खेल मैदान की प्रस्तावित नीलामी को रोकने की मांग की थी। सपा विधायक ने मामले को विधानसभा में भी उठाया और सरकार से जवाब मांगा। इन तमाम विरोध के बाद मैदान नीलाम होता तो शायद सत्तारूढ़ दल की खासी किरकिरी होती। ऐसे में भाजपा के सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री से मिलकर मैदान की प्रस्तावित नीलामी पर रोक लगाने की मांग की।
विधायक बोले
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर बांदा के खेल मैदान की नीलामी रोके जाने के संबंध में बात की है। मुख्यमंत्री ने मैदान की प्रस्तावित नीलामी को 20 जनवरी तक के लिए अस्थाई तौर पर रोक दिया है। कहा कि 21 जनवरी को मुख्यमंत्री से पुन: मिलकर इसकी नीलामी को स्थाई तौर पर रोक लगवाने का प्रयास करेंगे।
प्रकाश द्विवेदी
भाजपा, सदर विधायक बांदा।
खेल मैदान की नीलामी को रोके जाने से संबंधित कोई भी शासन का आदेश उनके पास नहीं आया है। आदेश आने पर कार्रवाई की जाएगी।
मदन मोहन
सचिव, विकास प्राधिकरण बांदा।