{"_id":"69540c5608e3e46b51037c61","slug":"treasury-scam-treasury-and-sit-sent-report-to-ed-banda-news-c-215-1-sknp1043-125067-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोषागार घोटाला : ईडी को कोषागार व एसआईटी ने भेजी रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोषागार घोटाला : ईडी को कोषागार व एसआईटी ने भेजी रिपोर्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। कोषागार घोटाले में विभाग ने ईडी को सभी कार्यरत और सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची नाम-पता के साथ भेज दी है। साथ ही एसआईटी ने भी विभागीय अधिकारियों से की गई पूछताछ का संपूर्ण ब्योरा भी भेजा है। इसी आधार पर अब ईडी जांच आगे बढ़ाएगी। इससे वर्ष 2014 से अब तक के कई अधिकारियों व कर्मचारियों की धड़कनें तेज हो गई हैं। इसके अलावा बढ़े जांच के दायरे में एसआईटी ने पाया कि संदिग्ध 10 पेंशनरों में एक और मृतक के खाते में पेंशन व एरियर की राशि भेजी जाती रही है। इसके लिए पहले से चिह्नित नए छह बिचौलियों को पूछताछ के लिए नोटिस भी जारी की है।
43.13 करोड़ के घोटाला मामले में ढाई माह से जांच जारी है। इसी बीच करोड़ों रुपये के लेन देन के कोषागार विभाग के कुछ अधिकारियों व कर्मचरियों समेत बिचौलियों की रिपोर्ट मिलने पर जांच ईडी को सौंपी गई है। ईडी ने अपना शिकंजा कसना धीरे धीरे शुरू किया है। दो दिन पहले ही विभाग की स्थापना से लेकर अबतक के तैनात या रिटायर्ड अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम पता की सूची मांगी। सूत्रों के अनुसार विभाग ने यह सूची ईडी को पहुंचा दी है। इसमें एसआईटी की वह रिपोर्ट भी अलग से भेजी गई है जिसमें विभागीय नामजद या पूछताछ के दायरे में आए अधिकारियों व कर्मचारियों का विवरण है। इससे सभी के चेहरे में बेचैनी दिख रही है।
सूत्रों के अनुसार मंगलवार को एसआईटी की जांच में सबसे प्रमुख यह रहा कि मृतकों के खाते में करोड़ों रुपये इनके कार्यकाल में भी पटल से ही पास कर भेजे गए हैं। बैंक से भुगतान होने की प्रक्रिया और पूरे आंकडों की जानकारी ली गई। 2014 से भी रिकार्ड का संकलन करने में दस संदिग्ध खातों में एक मृतक के खाते में लगभग 30 लाख रुपये भेजे जाने की बात सामने आई है। इस फाइल में मृतक प्रमाण पत्र नहीं लगा है और इसका संचालन एक और बिचौलिया कर रहा था। विभाग के एसटीओ एटीओ, एकाउंटेंट व अन्य कर्मचारियों समेत छह नये बिचौलियों को पूछताछ के लिए नोटिस पहले ही जारी कर चुकी है।
Trending Videos
43.13 करोड़ के घोटाला मामले में ढाई माह से जांच जारी है। इसी बीच करोड़ों रुपये के लेन देन के कोषागार विभाग के कुछ अधिकारियों व कर्मचरियों समेत बिचौलियों की रिपोर्ट मिलने पर जांच ईडी को सौंपी गई है। ईडी ने अपना शिकंजा कसना धीरे धीरे शुरू किया है। दो दिन पहले ही विभाग की स्थापना से लेकर अबतक के तैनात या रिटायर्ड अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम पता की सूची मांगी। सूत्रों के अनुसार विभाग ने यह सूची ईडी को पहुंचा दी है। इसमें एसआईटी की वह रिपोर्ट भी अलग से भेजी गई है जिसमें विभागीय नामजद या पूछताछ के दायरे में आए अधिकारियों व कर्मचारियों का विवरण है। इससे सभी के चेहरे में बेचैनी दिख रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूत्रों के अनुसार मंगलवार को एसआईटी की जांच में सबसे प्रमुख यह रहा कि मृतकों के खाते में करोड़ों रुपये इनके कार्यकाल में भी पटल से ही पास कर भेजे गए हैं। बैंक से भुगतान होने की प्रक्रिया और पूरे आंकडों की जानकारी ली गई। 2014 से भी रिकार्ड का संकलन करने में दस संदिग्ध खातों में एक मृतक के खाते में लगभग 30 लाख रुपये भेजे जाने की बात सामने आई है। इस फाइल में मृतक प्रमाण पत्र नहीं लगा है और इसका संचालन एक और बिचौलिया कर रहा था। विभाग के एसटीओ एटीओ, एकाउंटेंट व अन्य कर्मचारियों समेत छह नये बिचौलियों को पूछताछ के लिए नोटिस पहले ही जारी कर चुकी है।
