{"_id":"69459a5607a233a2cb0de1bd","slug":"verification-speed-is-slow-1284-votes-may-be-rejected-banda-news-c-212-1-bnd1017-137719-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: सत्यापन की रफ्तार धीमी, कट सकते 12.84 फीसदी वोट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: सत्यापन की रफ्तार धीमी, कट सकते 12.84 फीसदी वोट
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Sat, 20 Dec 2025 12:02 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बांदा। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान मिले अनुपस्थित, शिफ्टेड, डुप्लीकेट, मृतक श्रेणी में चिह्नित 173280 वोटरों के सत्यापन की गति बेहद धीमी है। जिले में बड़ी संख्या में चिह्नित किए गए ऐसे वोटरों का सत्यापन अधिकारियों की देखरेख में किया जा रहा है लेकिन इसकी गति इतनी धीमी है कि यही हाल रहा तो 12.84 फीसदी वोटरों के नाम मतदाता सूची से कट जाएगें।
जनपद में कुल मतदाता 13 लाख 49 हजार 521 हैं। इनमें 1 लाख 73 हजार 280 मतदाता एएसडी श्रेणी( सामाजिक संपर्क से बाहर) में चिह्रित किए गए हैं। इस श्रेणी के सभी मतदाताओं के नाम वोटर सूची से काटे जाने हैं लेकिन यह संख्या काफी अधिक है। ऐसे में आयोग के निर्देश पर इस तरह के वोटरों का अधिकारियों और राजनीतिक दलों की देखरेख में पुन:सत्यापन कराया जा रहा है। तिंदवारी विधानसभा को छोड़कर सदर बांदा, नरैनी, बबेरू में एएसडी वोटरों की संख्या अधिक होने से इन विधानसभा में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हालांकि सत्यापन की रफ्तार धीमी है।
अधिकारियों का कहना है कि सर्वाधिक दिक्कत स्थायी रूप से शिफ्टेड व गैरहाजिर वोटरों में आ रही है। गांव में कोई भी उनकी सही जानकारी नहीं दे पा रहा है। गांव में उनके परिवार का कोई सदस्य भी नहीं है। हालांकि आयोग निरंतर नजर बनाए हुए है। आयोग का कहना है कि सत्यापन में राजनीतिक दलों व समाजसेवियों का सहयोग लिया जाए। जल्द सत्यापन का कार्य पूरा किया जाए।
-- -- -- -
जनपद की चारों विधानसभा में चिह्नित एएसडी मतदाता
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
विधानसभा मृतक अनुपस्थित शिफ्टेड डुप्लीकेट
तिंदवारी 6457 5752 15832 528
बबेरू 9427 14826 17770 875
नरैनी 7275 14391 20833 1441
बांदा 6642 19155 20778 2025
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
योग- 29801 54124 75213 4869
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
9273 ने नहीं जमा किए फार्म
जिले में 9273 ऐसे भी मतदाता हैं जिन्होंने अभी तक गणना प्रपत्र भरकर नहीं दिया। बीएलओ कई बार उनके पास गणना प्रपत्र लेने गए लेकिन उन्होंने प्रपत्र नहीं दिए। ऐसे मतदाताओं से गणना प्रपत्र एकत्र करने के लिए सुपरवाइजरों को लगाया गया है। यदि गणना प्रपत्र में भरा गया डिटेल सही है तो उनका नाम सूची से नहीं काटे जाएंगे। अन्यथा उनके नाम बेवजह सूची से कट जाएंगे।
-- -- -
पहली जनवरी से बनेंगे नए वोटर
एएसडी वोटरों की भरपाई के लिए आयोग के निर्देश पर पहली जनवरी से नए वोटर बनाने का काम शुरू किया जाएगा। पहली जनवरी 2026 को जो वोटर 18 वर्ष की उम्र पूरी कर लेंगे उन्हें मतदाता सूची में शामिल करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। युवा वोटरों से फार्म-6 भरवाया जाएगा। हालांकि यह काम अभी से ही शुरू कर दिया गया है। ऐसे वोटर अभी भी फार्म-6 बीएलओ को दे सकते हैं।
-- -- -- -- -- -- -- -- -
नो मैपिंग में शामिल वोटरों को दिया जाएगा नोटिस
बांद। जनपद के सभी 1395 मतदेय स्थलों पर मतदाताओं के गणना प्रपत्रों को भौतिक जानकारी करने के बाद अब मैपिंग का काम जारी है। इसमें महिला मतदाताओं की मैपिंग होगी जाे ससुराल आ चुकी हैं। इन्हें 2003 की मतदाता सूची अनुसार मायके की विधानसभा व भाग संख्या की भरनी होगी। यदि यह नहीं दी गई तो विभाग ऐसे मतदाताओं को भी नोटिस भेजेगा।
Trending Videos
जनपद में कुल मतदाता 13 लाख 49 हजार 521 हैं। इनमें 1 लाख 73 हजार 280 मतदाता एएसडी श्रेणी( सामाजिक संपर्क से बाहर) में चिह्रित किए गए हैं। इस श्रेणी के सभी मतदाताओं के नाम वोटर सूची से काटे जाने हैं लेकिन यह संख्या काफी अधिक है। ऐसे में आयोग के निर्देश पर इस तरह के वोटरों का अधिकारियों और राजनीतिक दलों की देखरेख में पुन:सत्यापन कराया जा रहा है। तिंदवारी विधानसभा को छोड़कर सदर बांदा, नरैनी, बबेरू में एएसडी वोटरों की संख्या अधिक होने से इन विधानसभा में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हालांकि सत्यापन की रफ्तार धीमी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारियों का कहना है कि सर्वाधिक दिक्कत स्थायी रूप से शिफ्टेड व गैरहाजिर वोटरों में आ रही है। गांव में कोई भी उनकी सही जानकारी नहीं दे पा रहा है। गांव में उनके परिवार का कोई सदस्य भी नहीं है। हालांकि आयोग निरंतर नजर बनाए हुए है। आयोग का कहना है कि सत्यापन में राजनीतिक दलों व समाजसेवियों का सहयोग लिया जाए। जल्द सत्यापन का कार्य पूरा किया जाए।
जनपद की चारों विधानसभा में चिह्नित एएसडी मतदाता
विधानसभा मृतक अनुपस्थित शिफ्टेड डुप्लीकेट
तिंदवारी 6457 5752 15832 528
बबेरू 9427 14826 17770 875
नरैनी 7275 14391 20833 1441
बांदा 6642 19155 20778 2025
योग- 29801 54124 75213 4869
9273 ने नहीं जमा किए फार्म
जिले में 9273 ऐसे भी मतदाता हैं जिन्होंने अभी तक गणना प्रपत्र भरकर नहीं दिया। बीएलओ कई बार उनके पास गणना प्रपत्र लेने गए लेकिन उन्होंने प्रपत्र नहीं दिए। ऐसे मतदाताओं से गणना प्रपत्र एकत्र करने के लिए सुपरवाइजरों को लगाया गया है। यदि गणना प्रपत्र में भरा गया डिटेल सही है तो उनका नाम सूची से नहीं काटे जाएंगे। अन्यथा उनके नाम बेवजह सूची से कट जाएंगे।
पहली जनवरी से बनेंगे नए वोटर
एएसडी वोटरों की भरपाई के लिए आयोग के निर्देश पर पहली जनवरी से नए वोटर बनाने का काम शुरू किया जाएगा। पहली जनवरी 2026 को जो वोटर 18 वर्ष की उम्र पूरी कर लेंगे उन्हें मतदाता सूची में शामिल करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। युवा वोटरों से फार्म-6 भरवाया जाएगा। हालांकि यह काम अभी से ही शुरू कर दिया गया है। ऐसे वोटर अभी भी फार्म-6 बीएलओ को दे सकते हैं।
नो मैपिंग में शामिल वोटरों को दिया जाएगा नोटिस
बांद। जनपद के सभी 1395 मतदेय स्थलों पर मतदाताओं के गणना प्रपत्रों को भौतिक जानकारी करने के बाद अब मैपिंग का काम जारी है। इसमें महिला मतदाताओं की मैपिंग होगी जाे ससुराल आ चुकी हैं। इन्हें 2003 की मतदाता सूची अनुसार मायके की विधानसभा व भाग संख्या की भरनी होगी। यदि यह नहीं दी गई तो विभाग ऐसे मतदाताओं को भी नोटिस भेजेगा।
