{"_id":"691a287126a7a3516f001960","slug":"a-cache-of-firecrackers-was-found-in-the-citys-populated-area-barabanki-news-c-315-1-brp1006-152065-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: शहर में आबादी के बीच मिला पटाखों का जखीरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: शहर में आबादी के बीच मिला पटाखों का जखीरा
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Mon, 17 Nov 2025 01:09 AM IST
विज्ञापन
गोदाम से पटाखा बाहर निकालते मजदूर। (संवाद)
विज्ञापन
बाराबंकी। टिकैतनगर क्षेत्र में चार दिन पहले पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में हुई दो मौतों और पांच लोगों के गंभीर रूप से झुलसने की घटना को लोग भूले भी नहीं थे कि रविवार को शहर में पटाखों का जखीरा पकड़ा गया।
पल्हरी चौराहे के पास घनी आबादी के बीच एक मकान में लाखों के पटाखे-गोले बरामद किए गए। आशंका जताई जा रही है कि ये इस कदर लापरवाही से रखे गए थे कि एक चिंगारी ही पूरे इलाके को राख करने के लिए काफी होती। पुलिस ने मकान के अंदर से सात पिकअप में बरामद पटाखे रखकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए।
शहर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह को रविवार दोपहर सूचना मिली कि पल्हरी चौराहे से जैदपुर रोड की ओर करीब 100 मीटर दूरी पर एक भवन में भारी मात्रा में पटाखों का अवैध भंडारण किया गया है। इस पर सीओ सिटी संगम कुमार, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, राजस्व टीम और भारी पुलिस बल को मौके पर भेजा गया।
टीम वहां पहुंची तो भवन का मुख्य दरवाज़ा बंद था और बाहर कोई गतिविधि नहीं दिख रही थी। पहले आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, जिसके बाद पता चला कि यह गोदाम आजादनगर निवासी विनोद जायसवाल का है। जांच में यह भी सामने आया कि विनोद का पटाखा कारोबार का लाइसेंस 2022 में ही समाप्त हो चुका है। पुलिस ने जब उन्हें फोन किया तो उनके मोबाइल बंद मिले।
हालात संदिग्ध होने पर पुलिस ने पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी शुरू कराई। इसके बाद टीम ने भवन का ताला तोड़ा और अंदर दाखिल हुई। अंदर का नज़ारा देखकर अधिकारी भी दंग रह गए। कमरों में, गलियारों में और यहां तक कि अंदर बने तहखाने में भी आतिशबाजी का सामान भरा हुआ था।
गोले, महताब, राॅकेट, भारी बारूदयुक्त सामग्री और विभिन्न प्रकार की आतिशबाजी इतनी मात्रा में थी कि सात पिकअप वाहनों से सामान को सुरक्षित स्थान पर ले जाना पड़ा। पूरी प्रक्रिया देर शाम तक चलती रही।
प्रभारी एसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि समय रहते पूरी कार्यवाही कर ली गई, वरना आबादी के बीच मौजूद यह अवैध गोदाम बड़ा हादसा करा सकता था। पुलिस अवैध भंडारण के मामले में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। नेटवर्क खंगाला जा रहा है। आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
Trending Videos
पल्हरी चौराहे के पास घनी आबादी के बीच एक मकान में लाखों के पटाखे-गोले बरामद किए गए। आशंका जताई जा रही है कि ये इस कदर लापरवाही से रखे गए थे कि एक चिंगारी ही पूरे इलाके को राख करने के लिए काफी होती। पुलिस ने मकान के अंदर से सात पिकअप में बरामद पटाखे रखकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह को रविवार दोपहर सूचना मिली कि पल्हरी चौराहे से जैदपुर रोड की ओर करीब 100 मीटर दूरी पर एक भवन में भारी मात्रा में पटाखों का अवैध भंडारण किया गया है। इस पर सीओ सिटी संगम कुमार, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, राजस्व टीम और भारी पुलिस बल को मौके पर भेजा गया।
टीम वहां पहुंची तो भवन का मुख्य दरवाज़ा बंद था और बाहर कोई गतिविधि नहीं दिख रही थी। पहले आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, जिसके बाद पता चला कि यह गोदाम आजादनगर निवासी विनोद जायसवाल का है। जांच में यह भी सामने आया कि विनोद का पटाखा कारोबार का लाइसेंस 2022 में ही समाप्त हो चुका है। पुलिस ने जब उन्हें फोन किया तो उनके मोबाइल बंद मिले।
हालात संदिग्ध होने पर पुलिस ने पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी शुरू कराई। इसके बाद टीम ने भवन का ताला तोड़ा और अंदर दाखिल हुई। अंदर का नज़ारा देखकर अधिकारी भी दंग रह गए। कमरों में, गलियारों में और यहां तक कि अंदर बने तहखाने में भी आतिशबाजी का सामान भरा हुआ था।
गोले, महताब, राॅकेट, भारी बारूदयुक्त सामग्री और विभिन्न प्रकार की आतिशबाजी इतनी मात्रा में थी कि सात पिकअप वाहनों से सामान को सुरक्षित स्थान पर ले जाना पड़ा। पूरी प्रक्रिया देर शाम तक चलती रही।
प्रभारी एसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि समय रहते पूरी कार्यवाही कर ली गई, वरना आबादी के बीच मौजूद यह अवैध गोदाम बड़ा हादसा करा सकता था। पुलिस अवैध भंडारण के मामले में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। नेटवर्क खंगाला जा रहा है। आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।