{"_id":"691a29f15a2662885c0f1952","slug":"six-booked-for-dowry-death-barabanki-news-c-315-1-brp1006-152068-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: छह पर दहेज हत्या का केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: छह पर दहेज हत्या का केस दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Mon, 17 Nov 2025 01:15 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सूरतगंज। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के चंदूरा गांव में विवाहिता चांदनी उर्फ सुषमा की मौत फंदे पर लटकने से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि होने के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
चंदूरा निवासी रमाकांत उर्फ उमाकांत मिश्रा के बेटे नितेश मिश्रा की शादी चार दिसंबर 2024 को रामनगर क्षेत्र के बिझलखा निवासी अवधशरण शुक्ला की बेटी चांदनी से हुई थी। बताया गया कि कुछ दिनों से दंपती के बीच विवाद चल रहा था। इसी तनाव के बीच चांदनी ने शुक्रवार को कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।
हालांकि शनिवार सुबह ससुरालीजनों ने मायके वालों को हार्ट अटैक से मौत की सूचना दी थी। परिजन मौके पर पहुंचे तो चांदनी के गले पर फंदे जैसे निशान देखकर उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। पिता अवधशरण शुक्ला ने आरोप लगाया कि दामाद नितेश, उसके भाइयों सौरभ और छोटू, बहन नित्या उर्फ ज्योति, ससुर रमाकांत तथा चाची उमादत्त की पत्नी ने एक लाख रुपये और सोने की चेन की मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी की हत्या कर दी।
पुलिस ने अभी तक तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एसएचओ आशुतोष मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
Trending Videos
चंदूरा निवासी रमाकांत उर्फ उमाकांत मिश्रा के बेटे नितेश मिश्रा की शादी चार दिसंबर 2024 को रामनगर क्षेत्र के बिझलखा निवासी अवधशरण शुक्ला की बेटी चांदनी से हुई थी। बताया गया कि कुछ दिनों से दंपती के बीच विवाद चल रहा था। इसी तनाव के बीच चांदनी ने शुक्रवार को कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि शनिवार सुबह ससुरालीजनों ने मायके वालों को हार्ट अटैक से मौत की सूचना दी थी। परिजन मौके पर पहुंचे तो चांदनी के गले पर फंदे जैसे निशान देखकर उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। पिता अवधशरण शुक्ला ने आरोप लगाया कि दामाद नितेश, उसके भाइयों सौरभ और छोटू, बहन नित्या उर्फ ज्योति, ससुर रमाकांत तथा चाची उमादत्त की पत्नी ने एक लाख रुपये और सोने की चेन की मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी की हत्या कर दी।
पुलिस ने अभी तक तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एसएचओ आशुतोष मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।