{"_id":"691a27b078086380dc0b4f92","slug":"three-trains-will-run-simultaneously-between-budhwal-and-gonda-barabanki-news-c-315-1-brp1006-152045-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: बुढ़वल से गाेंडा के बीच एक साथ दौड़ेंगी तीन ट्रेनें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: बुढ़वल से गाेंडा के बीच एक साथ दौड़ेंगी तीन ट्रेनें
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Mon, 17 Nov 2025 01:06 AM IST
विज्ञापन
बुढ़वल से गोंडा जाने वाली तीन लाइनें। संवाद
विज्ञापन
रामनगर। बुढ़वल रेलवे स्टेशन से गोंडा रेलखंड पर 714 करोड़ से 62 किमी लंबी तीसरी रेल लाइन बिछाने का काम पूरा होने को है। तीसरी लाइन को फाइनल टच देने के बाद दिसंबर में इस रेल मार्ग पर एक साथ तीन ट्रेनों का संचालन हो सकेगा। नई रेलवे लाइन से चार जिलों बाराबंकी, गोंडा, बहराइच व सीतापुर के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
दरअसल बाराबंकी से छपरा तक पूर्वाेत्तर रेलवे का प्रमुख मार्ग है। इस मार्ग को हाईटेक किया जा रहा है। तीसरी रेलवे लाइन बिछाने का काम जारी है। प्रथम चरण में बाराबंकी के बुढ़वल रेलवे स्टेशन के बीच लाइन बिछाई जा चुकी है। सरयू नदी पर रेलवे का नया पुल भी बनकर तैयार हो चुका है।
बुढ़वल रेलवे स्टेशन को इसलिए भी खास माना जाता है क्योंकि यहां से बाराबंकी व लखनऊ की सीधी रेलवे लाइन के अलावा सीतापुर के लिए भी रेल लाइन निकली है। यहां से सीतापुर से होकर बरेली व दिल्ली तक ट्रेनों का संचालन होता है।
रेलवे की ये तीन लाइनें महकमे की महत्वपूर्ण परियोजना है। सरयू नदी के पुल पर थोड़ा काम बचा है। इसके साथ ही सरयू की तरफ लाइन पर बने कुछ सिग्नलों का काम अधूरा है। दिसंबर में तीसरी लाइन पर ट्रेनें चलने की उम्मीद है।
- मनोरंजन कुमार, स्टेशन मास्टर, बुढ़वल
Trending Videos
दरअसल बाराबंकी से छपरा तक पूर्वाेत्तर रेलवे का प्रमुख मार्ग है। इस मार्ग को हाईटेक किया जा रहा है। तीसरी रेलवे लाइन बिछाने का काम जारी है। प्रथम चरण में बाराबंकी के बुढ़वल रेलवे स्टेशन के बीच लाइन बिछाई जा चुकी है। सरयू नदी पर रेलवे का नया पुल भी बनकर तैयार हो चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुढ़वल रेलवे स्टेशन को इसलिए भी खास माना जाता है क्योंकि यहां से बाराबंकी व लखनऊ की सीधी रेलवे लाइन के अलावा सीतापुर के लिए भी रेल लाइन निकली है। यहां से सीतापुर से होकर बरेली व दिल्ली तक ट्रेनों का संचालन होता है।
रेलवे की ये तीन लाइनें महकमे की महत्वपूर्ण परियोजना है। सरयू नदी के पुल पर थोड़ा काम बचा है। इसके साथ ही सरयू की तरफ लाइन पर बने कुछ सिग्नलों का काम अधूरा है। दिसंबर में तीसरी लाइन पर ट्रेनें चलने की उम्मीद है।
- मनोरंजन कुमार, स्टेशन मास्टर, बुढ़वल