{"_id":"691a292106952ee57f0a2211","slug":"counting-forms-reached-23-lakh-voters-barabanki-news-c-315-1-slko1012-152048-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: 23 लाख मतदाताओं तक पहुंचे गणना प्रपत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: 23 लाख मतदाताओं तक पहुंचे गणना प्रपत्र
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Mon, 17 Nov 2025 01:12 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। एसआईआर को लेकर प्रशासन की सख्ती और डीएम द्वारा की जा रही प्रतिदिन समीक्षा का असर दिख रहा है। अब तक 23 लाख मतदाताओं में गणना प्रपत्रों का वितरण किया जा चुका है। रविवार को इसको लेकर विशेष अभियान चलाया गया और घर-घर पहुंचे बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्रों का वितरण किया गया।
अपर जिलाधिकारी निरंकार सिंह ने बताया कि 23 लाख 31649 मतदाताओं में गणना प्रपत्रों का वितरण किया जाना है और अब तक 22 लाख 98477 मतदाताओं में गणना प्रपत्रों का वितरण करा दिया गया है। रविवार को इसको लेकर विशेष अभियान चलाया गया। बताया कि कुर्सी में 404507, रामनगर में 333061, बाराबंकी सदर 400695, जैदपुर में 405231, दरियाबाद में 406251 और हैदरगढ़ में 348732 मतदाताओं में गणना प्रपत्रों का वितरण करा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि अब इसके संकलन की प्रक्रिया शुरू कराई जा रही है जिस तेजी से गणना प्रपत्रों का वितरण बीएलओ के माध्यम से कराया गया है उसी तेजी के साथ इनके संकलन का कार्य कराया जाए। इसको लेकर सभी एसडीएम को निर्देश भी जिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए हैं।
Trending Videos
अपर जिलाधिकारी निरंकार सिंह ने बताया कि 23 लाख 31649 मतदाताओं में गणना प्रपत्रों का वितरण किया जाना है और अब तक 22 लाख 98477 मतदाताओं में गणना प्रपत्रों का वितरण करा दिया गया है। रविवार को इसको लेकर विशेष अभियान चलाया गया। बताया कि कुर्सी में 404507, रामनगर में 333061, बाराबंकी सदर 400695, जैदपुर में 405231, दरियाबाद में 406251 और हैदरगढ़ में 348732 मतदाताओं में गणना प्रपत्रों का वितरण करा दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि अब इसके संकलन की प्रक्रिया शुरू कराई जा रही है जिस तेजी से गणना प्रपत्रों का वितरण बीएलओ के माध्यम से कराया गया है उसी तेजी के साथ इनके संकलन का कार्य कराया जाए। इसको लेकर सभी एसडीएम को निर्देश भी जिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए हैं।