{"_id":"696d0b89fdda40e16307c4cf","slug":"a-tractor-trolley-carrying-pilgrims-overturned-into-a-ditch-injuring-15-people-barabanki-news-c-315-1-brp1006-156677-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राॅली खड्ड में पलटी, 15 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राॅली खड्ड में पलटी, 15 घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Sun, 18 Jan 2026 10:04 PM IST
विज्ञापन
दहिला पोखरा मार्ग पर लोनीकटरा में ट्रॉली पलने के बाद का मौजूद लोग।
विज्ञापन
त्रिवेदीगंज। लोनीकटरा थाना क्षेत्र में दहिला-पोखरा मार्ग पर रविवार शाम श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ पर निकली कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को ले जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कुल 15 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें नौ बच्चे और नाबालिग शामिल हैं। घायलों में से सात की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) से जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि अन्य आठ का निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
घटना लोनीकटरा के बल्लासांई खेड़ा गांव में श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कलश यात्रा के दौरान हुई। श्रद्धालु शिवनाम गांव के श्री सोनेश्वर महादेव मंदिर के पास से जल भरने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान, दहिला-पोखरा मार्ग पर खैराबीरू गांव के एक मोड़ के पास ओवरटेक करने की कोशिश में ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे बने खड्ड में पलट गई। ट्राली के पलटने के साथ ही श्रद्धालुओं की चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को जल्द से जल्द निकालने और अस्पताल पहुंचाने का काम शुरू किया गया। ट्राली में सवार लोगों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
घटना की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार नम्रता दुबे सीएचसी पहुंचीं और घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने चिकित्साधिकारियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। ओवरटेक के प्रयास को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।
घायलों का विवरण
घायलों में बल्लासांई खेड़ा गांव के अनिकेत (10), प्राची (19), राखी (15), शिवांस (7), माहिनी (14), उजाला (15), और राशि (11) को सीएचसी हैदरगढ़ से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं, प्राची (20), बुलबुल (16), माही (14), विनीता (17), अंजली (20), डिपिंटा (18), और प्रीती (16) का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है।
Trending Videos
घटना लोनीकटरा के बल्लासांई खेड़ा गांव में श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कलश यात्रा के दौरान हुई। श्रद्धालु शिवनाम गांव के श्री सोनेश्वर महादेव मंदिर के पास से जल भरने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान, दहिला-पोखरा मार्ग पर खैराबीरू गांव के एक मोड़ के पास ओवरटेक करने की कोशिश में ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे बने खड्ड में पलट गई। ट्राली के पलटने के साथ ही श्रद्धालुओं की चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को जल्द से जल्द निकालने और अस्पताल पहुंचाने का काम शुरू किया गया। ट्राली में सवार लोगों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार नम्रता दुबे सीएचसी पहुंचीं और घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने चिकित्साधिकारियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। ओवरटेक के प्रयास को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।
घायलों का विवरण
घायलों में बल्लासांई खेड़ा गांव के अनिकेत (10), प्राची (19), राखी (15), शिवांस (7), माहिनी (14), उजाला (15), और राशि (11) को सीएचसी हैदरगढ़ से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं, प्राची (20), बुलबुल (16), माही (14), विनीता (17), अंजली (20), डिपिंटा (18), और प्रीती (16) का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है।
