{"_id":"696d1ed23f812dea08087059","slug":"nutrition-amount-not-reached-in-beds-of-tb-patients-for-six-months-barabanki-news-c-103-1-slp1007-148404-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: छह माह से टीबी मरीजों के खातों में नहीं पहुंची पोषण राशि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: छह माह से टीबी मरीजों के खातों में नहीं पहुंची पोषण राशि
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Sun, 18 Jan 2026 11:26 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुल्तानपुर। जिले में क्षय रोग (टीबी) से पीड़ित मरीजों के लिए संचालित निक्षय पोषण योजना के तहत मिलने वाली एक हजार रुपये की मासिक सहायता राशि पिछले छह महीनों से बंद है। जुलाई 2025 से पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम की जगह एसएनए-स्पर्श पोर्टल में अपडेशन के चलते भुगतान प्रक्रिया बाधित हो गई है, जिससे जरूरतमंद मरीजों को आर्थिक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
वर्तमान में सुल्तानपुर जिले में 4482 टीबी के सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। योजना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मरीज बेहतर आहार ले सकें, जिससे उनके इलाज में सहायता मिले और वे जल्द स्वस्थ हों। सहायता राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से भेजी जाती है। हालांकि, जुलाई 2025 से भुगतान प्रणाली में बदलाव किया गया है। पुरानी पीएफएमएस प्रणाली को बंद कर एसएनए-स्पर्श पोर्टल को लागू किया गया है। इसी पोर्टल के अपडेशन और तकनीकी खामियों के कारण मरीजों के खातों में पिछले छह महीनों से कोई भी किस्त नहीं पहुंची है।
मरीजों की परेशानी और अधिकारियों का आश्वासन
इस विलंब से टीबी मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. आरके कनौजिया ने बताया कि भुगतान प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों से पत्राचार किया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा और मरीजों के खातों में लंबित राशि भेज दी जाएगी।
Trending Videos
वर्तमान में सुल्तानपुर जिले में 4482 टीबी के सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। योजना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मरीज बेहतर आहार ले सकें, जिससे उनके इलाज में सहायता मिले और वे जल्द स्वस्थ हों। सहायता राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से भेजी जाती है। हालांकि, जुलाई 2025 से भुगतान प्रणाली में बदलाव किया गया है। पुरानी पीएफएमएस प्रणाली को बंद कर एसएनए-स्पर्श पोर्टल को लागू किया गया है। इसी पोर्टल के अपडेशन और तकनीकी खामियों के कारण मरीजों के खातों में पिछले छह महीनों से कोई भी किस्त नहीं पहुंची है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मरीजों की परेशानी और अधिकारियों का आश्वासन
इस विलंब से टीबी मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. आरके कनौजिया ने बताया कि भुगतान प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों से पत्राचार किया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा और मरीजों के खातों में लंबित राशि भेज दी जाएगी।
