{"_id":"692606706a2378a63d01d9c2","slug":"baraatis-attacked-one-serious-five-named-barabanki-news-c-315-1-brp1006-152655-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: बरातियों पर हमला, एक गंभीर, पांच नामजद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: बरातियों पर हमला, एक गंभीर, पांच नामजद
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Wed, 26 Nov 2025 01:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सतरिख। थाना सतरिख के बरकटही गांव में आई एक बरात पर गांव के ही कुछ लोगों ने हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने बरातियों को जमकर पीटा और गाड़ियों में तोड़फोड़ की। बताया जा रहा है कि हमलावरों की लड़की पक्ष से रंजिश थी।
लोनीकटरा क्षेत्र के मंझार गांव निवासी हंसराज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके भाई पिकराज निषाद की बरात 23 नवंबर की शाम सतरिख थाना क्षेत्र के बरकटही गांव में नवमी लाल निषाद के यहां आई थी। द्वार पूजा की रस्म पूरी होने के बाद बरकटही गांव के राजेंद्र, अंगद, छोटू, राजू और मंगल ने लाठी-डंडों और ईंटों से बरात पर हमला कर दिया। हमलावरों ने गाड़ियों में बैठे सभी बरातियों को जमकर पीटा और वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस हमले में एक रिश्तेदार, जाटा बरौली निवासी बहादुर के सिर पर गंभीर चोट आई है। हमले में कई अन्य भी घायल हुए हैं। एसएचओ डीके सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पांच लोगों को नामजद और कुछ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जांच की जा रही है।
Trending Videos
लोनीकटरा क्षेत्र के मंझार गांव निवासी हंसराज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके भाई पिकराज निषाद की बरात 23 नवंबर की शाम सतरिख थाना क्षेत्र के बरकटही गांव में नवमी लाल निषाद के यहां आई थी। द्वार पूजा की रस्म पूरी होने के बाद बरकटही गांव के राजेंद्र, अंगद, छोटू, राजू और मंगल ने लाठी-डंडों और ईंटों से बरात पर हमला कर दिया। हमलावरों ने गाड़ियों में बैठे सभी बरातियों को जमकर पीटा और वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस हमले में एक रिश्तेदार, जाटा बरौली निवासी बहादुर के सिर पर गंभीर चोट आई है। हमले में कई अन्य भी घायल हुए हैं। एसएचओ डीके सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पांच लोगों को नामजद और कुछ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन