{"_id":"692606c58ee7309df30c5610","slug":"unable-to-find-a-bus-passengers-lost-their-way-to-go-to-purvanchal-barabanki-news-c-315-1-brp1005-152667-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: नहीं मिली बस, पूर्वांचल जाने के लिए भटके यात्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: नहीं मिली बस, पूर्वांचल जाने के लिए भटके यात्री
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Wed, 26 Nov 2025 01:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। अयोध्या में वीआईपी कार्यक्रम के चलते लागू किए गए डायवर्जन की वजह से मंगलवार को अयोध्या की ओर जाने वाली यात्री बसों को रोक दिया गया। वहीं निजी वाहन भी पूर्वांचल की ओर नहीं जा सके, जिससे गोरखपुर, अकबरपुर और आजमगढ़ जाने वाले यात्रियों को सारा दिन भटकना पड़ा।
मंगलवार को लखनऊ से लेकर अयोध्या तक हाईवे पर कड़ी सख्ती रही। सभी वाहनों को बहराइच हाईवे की ओर डायवर्ट किया गया। अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर चौपुला के पास यात्री घंटों बस का इंतजार करते रहे। निजी वाहनों को अयोध्या की ओर जाने की अनुमति नहीं मिली। इस दौरान एक मध्यप्रदेश की बस भी चौपुला पर रोक दी गई जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यात्री रामजगत ने बताया कि उन्हें अकबरपुर जाना है, लेकिन दो घंटे से कोई बस नहीं मिली। आशुतोष कुमार ने बताया कि वह गोरखपुर जाने के लिए ढाई घंटे से साधन का इंतजार कर रहे हैं। एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए उन्हें खाना और अन्य साधनों से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। इस दौरान ई रिक्शा धड़ल्ले से दौड़ते रहे।
(संवाद)
Trending Videos
मंगलवार को लखनऊ से लेकर अयोध्या तक हाईवे पर कड़ी सख्ती रही। सभी वाहनों को बहराइच हाईवे की ओर डायवर्ट किया गया। अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर चौपुला के पास यात्री घंटों बस का इंतजार करते रहे। निजी वाहनों को अयोध्या की ओर जाने की अनुमति नहीं मिली। इस दौरान एक मध्यप्रदेश की बस भी चौपुला पर रोक दी गई जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यात्री रामजगत ने बताया कि उन्हें अकबरपुर जाना है, लेकिन दो घंटे से कोई बस नहीं मिली। आशुतोष कुमार ने बताया कि वह गोरखपुर जाने के लिए ढाई घंटे से साधन का इंतजार कर रहे हैं। एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए उन्हें खाना और अन्य साधनों से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। इस दौरान ई रिक्शा धड़ल्ले से दौड़ते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
(संवाद)