{"_id":"693b17ab7ba531cb82025e46","slug":"cold-increased-fog-affected-traffic-barabanki-news-c-315-1-brb1001-153814-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: सर्दी बढ़ी, कोहरे से आवागमन रहा प्रभावित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: सर्दी बढ़ी, कोहरे से आवागमन रहा प्रभावित
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Fri, 12 Dec 2025 12:42 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। सर्दी बृहस्पतिवार को कोहरे के कारण बढ़ गई। सुबह घना कोहरा छाया रहा। न्यूनतम पारा आठ डिग्री तक रहा। कोहरे से सड़क व रेल यातायात प्रभावित रहा। कई ट्रेनें लेट रहीं। लोग सर्दी से राहत पाने के लिए कूड़ा-कचरा भी जलाते नजर आए।
शहर में बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, जिला चिकित्साल, महिला चिकित्सालय आदि स्थानों पर लोग अलाव तापते दिखे। ग्राम पंचायत सआदतगंज के मुख्य चौराहों पर अलाव की कोई व्यवस्था न होने पर ठंड से बचने के लिए लोग बस स्टॉप चौराहा के निकट कचरा जलाकर तापते दिखे। वहीं, पर बस का इंतजार करने वाले यात्री भी सर्दी से बेहाल दिखे। कोटवाधाम प्रतिनिधि के अनुसार सरयू नदी के किनारे वाले क्षेत्रों में सुबह से ही कोहरा नजर आया। स्कूल जाने वाले बच्चे कोहरे की धुंध से परेशान दिखे। तहसील क्षेत्र के प्रमुख स्थल कोटवाधाम, रानीकटरा, खजूरी, बदोसराय व बरोलिया सहित आदि स्थानों पर अलाव नहीं जलाए गए।
Trending Videos
शहर में बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, जिला चिकित्साल, महिला चिकित्सालय आदि स्थानों पर लोग अलाव तापते दिखे। ग्राम पंचायत सआदतगंज के मुख्य चौराहों पर अलाव की कोई व्यवस्था न होने पर ठंड से बचने के लिए लोग बस स्टॉप चौराहा के निकट कचरा जलाकर तापते दिखे। वहीं, पर बस का इंतजार करने वाले यात्री भी सर्दी से बेहाल दिखे। कोटवाधाम प्रतिनिधि के अनुसार सरयू नदी के किनारे वाले क्षेत्रों में सुबह से ही कोहरा नजर आया। स्कूल जाने वाले बच्चे कोहरे की धुंध से परेशान दिखे। तहसील क्षेत्र के प्रमुख स्थल कोटवाधाम, रानीकटरा, खजूरी, बदोसराय व बरोलिया सहित आदि स्थानों पर अलाव नहीं जलाए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन