{"_id":"693b18c4a80d07220a0e9670","slug":"bareilly-express-arrived-six-and-a-half-hours-late-barabanki-news-c-101-1-slko1034-146657-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: बरेली एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे देर से पहुंची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: बरेली एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे देर से पहुंची
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Fri, 12 Dec 2025 12:47 AM IST
विज्ञापन
रायबरेली में बृहस्पतिवार को शहर के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते यात्री।
विज्ञापन
रायबरेली। जिले से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की समय सारिणी बिगड़ी हुई है। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। बृहस्पतिवार को बनारस से देहरादून जाने वाली जनता मेल और शक्तिनगर से टनकपुर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस रद्द रही। वहीं बुधवार की रात नई दिल्ली से बनारस जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस भी निरस्त रही। इसके अलावा वंदेभारत समेत कई ट्रेनों ने यात्रियों को काफी इंतजार कराया।
बृहस्पतिवार को प्रयागराज-बरेली एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे, देहरादून-बनारस जनता मेल ढाई घंटे, सहारनपुर-प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस सवा दो घंटे, दिल्ली-प्रतापगढ़ पद्मावत एक्सप्रेस दो घंटे, जम्मू तवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस पौने दो घंटे, अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल व लखनऊ-प्रयागराज पैसेंजर डेढ़ घंटे, बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस एक घंटे, गोरखपुर-प्रयागराज वंदे भारत एक्सप्रेस पौन घंटे और चंडीगढ़-प्रयागराज ऊंचाहार एक्सप्रेस आधे घंटे देर से आई।
बुधवार की रात प्रयागराज-लखनऊ पैसेंजर ने तीन घंटे इंतजार कराया। बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस, प्रयागराज-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस व कानपुर-रायबरेली पैसेंजर एक घंटे, कानपुर-प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस पौन घंटे और वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस आधे घंटे विलंब से पहुंची। यातायात निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सभी ट्रेनें पहले से लेट होने के कारण देर से आई हैं।
मवेशी चपेट में आया, रोक दी गंगा गोमती
रायबरेली। प्रयागराज से लखनऊ जाने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस बृहस्पतिवार को सुबह उस समय रोक दी गई, जब मवेशी चपेट में आ गया। इससे करीब 15 मिनट तक यह ट्रेन रास्ते में खड़ी रही और यात्री बाहर निकल कर टहलने लगे। ट्रेन की लेटलतीफी बढ़ी, जिससे यह ट्रेन रायबरेली स्टेशन पर आधे घंटे विलंब से पहुंची। गंगा गोमती एक्सप्रेस ऊंचाहार स्टेशन से छूटने के बाद आगे बढ़ रही थी, तभी सवैयाधनी रेलवे क्राॅसिंग से पहले किरवाहार गांव के पास मवेशी चपेट में आकर कट गया। इस पर लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। मवेशी का शव ट्रैक से हटाने के बाद ट्रेन रवाना की गई। हालंकि इसकी वजह से ट्रेन 15 मिनट रोकनी पड़ी। ऊंचाहार के स्टेशन अधीक्षक विनोद त्रिपाठी ने बताया कि गंगा गोमती ट्रेन से मवेशी के कटने की जानकारी मिली है। ट्रेन का संचालन कुछ देर प्रभावित हुआ।
Trending Videos
बृहस्पतिवार को प्रयागराज-बरेली एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे, देहरादून-बनारस जनता मेल ढाई घंटे, सहारनपुर-प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस सवा दो घंटे, दिल्ली-प्रतापगढ़ पद्मावत एक्सप्रेस दो घंटे, जम्मू तवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस पौने दो घंटे, अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल व लखनऊ-प्रयागराज पैसेंजर डेढ़ घंटे, बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस एक घंटे, गोरखपुर-प्रयागराज वंदे भारत एक्सप्रेस पौन घंटे और चंडीगढ़-प्रयागराज ऊंचाहार एक्सप्रेस आधे घंटे देर से आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार की रात प्रयागराज-लखनऊ पैसेंजर ने तीन घंटे इंतजार कराया। बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस, प्रयागराज-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस व कानपुर-रायबरेली पैसेंजर एक घंटे, कानपुर-प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस पौन घंटे और वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस आधे घंटे विलंब से पहुंची। यातायात निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सभी ट्रेनें पहले से लेट होने के कारण देर से आई हैं।
मवेशी चपेट में आया, रोक दी गंगा गोमती
रायबरेली। प्रयागराज से लखनऊ जाने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस बृहस्पतिवार को सुबह उस समय रोक दी गई, जब मवेशी चपेट में आ गया। इससे करीब 15 मिनट तक यह ट्रेन रास्ते में खड़ी रही और यात्री बाहर निकल कर टहलने लगे। ट्रेन की लेटलतीफी बढ़ी, जिससे यह ट्रेन रायबरेली स्टेशन पर आधे घंटे विलंब से पहुंची। गंगा गोमती एक्सप्रेस ऊंचाहार स्टेशन से छूटने के बाद आगे बढ़ रही थी, तभी सवैयाधनी रेलवे क्राॅसिंग से पहले किरवाहार गांव के पास मवेशी चपेट में आकर कट गया। इस पर लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। मवेशी का शव ट्रैक से हटाने के बाद ट्रेन रवाना की गई। हालंकि इसकी वजह से ट्रेन 15 मिनट रोकनी पड़ी। ऊंचाहार के स्टेशन अधीक्षक विनोद त्रिपाठी ने बताया कि गंगा गोमती ट्रेन से मवेशी के कटने की जानकारी मिली है। ट्रेन का संचालन कुछ देर प्रभावित हुआ।