{"_id":"693b17335c6a0d3a2804cdb4","slug":"security-work-will-be-done-on-ayodhya-highway-with-an-expenditure-of-rs-334-crore-barabanki-news-c-315-1-brp1006-153802-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: अयोध्या हाईवे पर 3.34 करोड़ रुपये से होंगे सुरक्षा कार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: अयोध्या हाईवे पर 3.34 करोड़ रुपये से होंगे सुरक्षा कार्य
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Fri, 12 Dec 2025 12:40 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। जिले को अयोध्या से जोड़ने वाले भेलसर-रामनगर-फतेहपुर राजमार्ग (127) पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा से जुड़ा कार्य अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। दुर्घटना बहुल बिंदुओं के सुधार पर 3.34 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। विभाग करीब तीन करोड़ रुपये काम में लगा चुका है और शासन द्वारा 32 लाख रुपये अतिरिक्त जारी कर दिए गए हैं। इससे अयोध्या की राह आसान होगी।
यह मार्ग फतेहपुर से रामनगर होते हुए टिकैतनगर के रास्ते अयोध्या के भेलसर में जाकर राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ता है। फतेहपुर, रामनगर और रामसनेहीघाट के सैकड़ों गांव के लोगों के साथ ही सीतापुर की ओर से भी लोग इसी मार्ग से अयोध्या आते-जाते हैं। पिछले पांच वर्षों के सर्वेक्षण में पाया गया कि मार्ग पर पड़ने वाले करीब तीन दर्जन चौराहों और आबादी वाले हिस्सों में अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। इसी रिपोर्ट के बाद निर्माण खंड ने दो वर्ष पहले सुरक्षा प्रस्ताव भेजा था और एक वर्ष पूर्व कार्य शुरू हुआ। अधिशासी अभियंता दीपक चौधरी के अनुसार मार्ग पर पड़ने वाले करीब तीन दर्जन तिराहों, चौराहों और मोड़ों पर स्पीड ब्रेकर एवं रंबल स्ट्रिप, साइन बोर्ड और चेतावनी संकेतक, रात में दृश्यता बढ़ाने के लिए पूरी सड़क और चौराहों पर रिफ्लेक्टिव कैट-आई व रोड स्टड लगाए जा रहे हैं। जहां लगातार हादसे हुए हैं, वहां सड़क की चौड़ाई बढ़ाने जैसे सुधार भी किए जा रहे हैं।
इन दो सड़कों पर भी सुधरेंगे ब्लैक स्पॉट
गाजीपुर-दरियाबाद-नवाबगंज मार्ग के किमी संख्या 10.350 पर सुरक्षा कार्य के लिए 8.96 लाख रुपये स्वीकृत कर दिए गए हैं। पहले 3.83 लाख मिले थे, अब 3.83 लाख रुपये और जारी हुए हैं। वहीं टिकैतनगर-रामसनेहीघाट मार्ग किमी संख्या 15.500 पर सुरक्षा कार्य के लिए 5.19 लाख रुपये स्वीकृत हुए थे। पहले 2.59 लाख मिले थे, अब शासन ने 2.10 लाख रुपये और दिए हैं।
Trending Videos
यह मार्ग फतेहपुर से रामनगर होते हुए टिकैतनगर के रास्ते अयोध्या के भेलसर में जाकर राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ता है। फतेहपुर, रामनगर और रामसनेहीघाट के सैकड़ों गांव के लोगों के साथ ही सीतापुर की ओर से भी लोग इसी मार्ग से अयोध्या आते-जाते हैं। पिछले पांच वर्षों के सर्वेक्षण में पाया गया कि मार्ग पर पड़ने वाले करीब तीन दर्जन चौराहों और आबादी वाले हिस्सों में अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। इसी रिपोर्ट के बाद निर्माण खंड ने दो वर्ष पहले सुरक्षा प्रस्ताव भेजा था और एक वर्ष पूर्व कार्य शुरू हुआ। अधिशासी अभियंता दीपक चौधरी के अनुसार मार्ग पर पड़ने वाले करीब तीन दर्जन तिराहों, चौराहों और मोड़ों पर स्पीड ब्रेकर एवं रंबल स्ट्रिप, साइन बोर्ड और चेतावनी संकेतक, रात में दृश्यता बढ़ाने के लिए पूरी सड़क और चौराहों पर रिफ्लेक्टिव कैट-आई व रोड स्टड लगाए जा रहे हैं। जहां लगातार हादसे हुए हैं, वहां सड़क की चौड़ाई बढ़ाने जैसे सुधार भी किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन दो सड़कों पर भी सुधरेंगे ब्लैक स्पॉट
गाजीपुर-दरियाबाद-नवाबगंज मार्ग के किमी संख्या 10.350 पर सुरक्षा कार्य के लिए 8.96 लाख रुपये स्वीकृत कर दिए गए हैं। पहले 3.83 लाख मिले थे, अब 3.83 लाख रुपये और जारी हुए हैं। वहीं टिकैतनगर-रामसनेहीघाट मार्ग किमी संख्या 15.500 पर सुरक्षा कार्य के लिए 5.19 लाख रुपये स्वीकृत हुए थे। पहले 2.59 लाख मिले थे, अब शासन ने 2.10 लाख रुपये और दिए हैं।