{"_id":"670da51bda02bf71230ed564","slug":"dead-body-of-young-man-found-hanging-in-room-barabanki-news-c-315-1-brp1006-126282-2024-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: कमरे में फंदे से लटका मिला युवक का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: कमरे में फंदे से लटका मिला युवक का शव
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Tue, 15 Oct 2024 04:41 AM IST
विज्ञापन

सूरतगंज (बाराबंकी)। थाना क्षेत्र मोहम्मदपुर खाला के रिक्षला गांव में सोमवार सुबह एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। उसकी पत्नी दो साल से मायके में है। इससे वह क्षुब्ध रहता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की दी है।
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के रिक्षला गांव निवासी देवानंद (32) रविवार की शाम तक ठीक था। सोमवार सुबह परिजनों ने देखा कि कमरे में छल्ले में दुपट्टे से उसका शव लटका है। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की।
देवानंद के भाई सुशील ने बताया कि दो साल से उसकी पत्नी स्वस्तिक ससुराल नहीं आई है। एक बेटा भी है। सूचना मिलने के बाद पत्नी कुछ देर के लिए ससुराल पहुंची और वापस चली गई। माेहम्मदपुर खाला के एसएचओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है।
विज्ञापन

Trending Videos
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के रिक्षला गांव निवासी देवानंद (32) रविवार की शाम तक ठीक था। सोमवार सुबह परिजनों ने देखा कि कमरे में छल्ले में दुपट्टे से उसका शव लटका है। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की।
विज्ञापन
विज्ञापन
देवानंद के भाई सुशील ने बताया कि दो साल से उसकी पत्नी स्वस्तिक ससुराल नहीं आई है। एक बेटा भी है। सूचना मिलने के बाद पत्नी कुछ देर के लिए ससुराल पहुंची और वापस चली गई। माेहम्मदपुर खाला के एसएचओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है।