{"_id":"68f9464cb8b8084f9b016b42","slug":"a-sanitation-worker-hid-in-the-house-and-stole-jewellery-and-cash-worth-rs-15-lakh-as-soon-as-the-family-left-bareilly-news-c-4-vns1074-750912-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: घर में छिपकर बैठा सफाई कर्मी, परिवार के जाते ही 15 लाख के जेवर और नकदी उड़ाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: घर में छिपकर बैठा सफाई कर्मी, परिवार के जाते ही 15 लाख के जेवर और नकदी उड़ाई
विज्ञापन

विज्ञापन
बरेली। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में सफाई करने आए कर्मचारी ने भारतीय स्टेट बैंक के सेवानिवृत्त बाबू राजीव अग्रवाल के घर से 15 लाख के जेवर व नकदी चोरी कर लिए। आरोपी सामान ले जाते हुए सीसी कैमरे में कैद हुआ है। इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत पीड़ित ने प्रेमनगर पुलिस से की है।
प्रेमनगर इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि धर्मकांटे चौराहे के पास राधा स्वामी एन्क्लेव निवासी राजीव अग्रवाल एसबीआई से सेवानिवृत्त हैं। वह और उनकी पत्नी आशा रानी मकान में रहते हैं, जबकि बेटा उदित बंगलूरू में नौकरी करता है।
राजीव अग्रवाल के मुताबिक 17 अक्तूबर को वह पत्नी के साथ मुरादाबाद बेटी के घर दिवाली की मिठाई लेकर गए थे। इस दौरान उनके घर पर सफाई करने आया कर्मचारी आशीष सफाई के बाद घर में ही छिप गया। उनके जाने के बाद आरोपी ने घर पर रखे जेवर व नकदी बैग में भरी और फरार हो गया। पीड़ित के मुताबिक चोरी हुए सामान में 30-35 ग्राम की सोने की गिल्टी, सेवानिवृत्त होने के दौरान चांदी के मिले 40 डॉलर, चूड़ियां, चेन व अन्य जेवर समेत एक लाख से अधिक नए नोटों की नकदी लेकर फरार हो गया। वह देर रात 12 बजे घर लौटे तो उन्हें सबकुछ सामान्य लगा। दिवाली पर पूजा के लिए चांदी का गिलास निकालने गए तो चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद सीसी कैमरा चेक किया तो उसमें आरोपी आशीष सामान ले जाता हुआ दिखाई दिया।
आरोपी आशीष दो सीसी कैमरों के मेमोरी कार्ड भी निकाल कर अपने साथ ले गया है। प्रेमनगर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। संवाद

Trending Videos
प्रेमनगर इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि धर्मकांटे चौराहे के पास राधा स्वामी एन्क्लेव निवासी राजीव अग्रवाल एसबीआई से सेवानिवृत्त हैं। वह और उनकी पत्नी आशा रानी मकान में रहते हैं, जबकि बेटा उदित बंगलूरू में नौकरी करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
राजीव अग्रवाल के मुताबिक 17 अक्तूबर को वह पत्नी के साथ मुरादाबाद बेटी के घर दिवाली की मिठाई लेकर गए थे। इस दौरान उनके घर पर सफाई करने आया कर्मचारी आशीष सफाई के बाद घर में ही छिप गया। उनके जाने के बाद आरोपी ने घर पर रखे जेवर व नकदी बैग में भरी और फरार हो गया। पीड़ित के मुताबिक चोरी हुए सामान में 30-35 ग्राम की सोने की गिल्टी, सेवानिवृत्त होने के दौरान चांदी के मिले 40 डॉलर, चूड़ियां, चेन व अन्य जेवर समेत एक लाख से अधिक नए नोटों की नकदी लेकर फरार हो गया। वह देर रात 12 बजे घर लौटे तो उन्हें सबकुछ सामान्य लगा। दिवाली पर पूजा के लिए चांदी का गिलास निकालने गए तो चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद सीसी कैमरा चेक किया तो उसमें आरोपी आशीष सामान ले जाता हुआ दिखाई दिया।
आरोपी आशीष दो सीसी कैमरों के मेमोरी कार्ड भी निकाल कर अपने साथ ले गया है। प्रेमनगर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। संवाद