निदा खान के घर घुसा अजनबी: आला हजरत खानदान की बहू बोलीं- चाकू दिखाया; मौलाना तौकीर के समर्थकों से जताया खतरा
निदा ने बताया कि मंगलवार रात नौ बजे वह छत पर थीं। जीने के सहारे एक 23 साल का लड़का थैला लेकर उनके घर में घुस आया। उसने घर से निकल रही घरेलू सहायिका से उनके बारे में पूछा। शोर सुनकर वह कमरे से निकलीं और डंडा लेकर उसे भगाने की कोशिश की।
विस्तार
आला हजरत खानदान की बहू निदा खान ने एक्स पर पोस्ट कर अपने घर में अजनबी के घुसने और चाकू दिखाने का आरोप लगाया है। निदा ने जेल में बंद आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के समर्थकों से जान का खतरा जताते हुए अजनबी की फुटेज वायरल की है। हालांकि, पुलिस युवक को स्मैकिया बता रही है।
निदा ने बताया कि मंगलवार रात नौ बजे वह छत पर थीं। जीने के सहारे एक 23 साल का लड़का थैला लेकर उनके घर में घुस आया। उसने घर से निकल रही घरेलू सहायिका से उनके बारे में पूछा। शोर सुनकर वह कमरे से निकलीं और डंडा लेकर उसे भगाने की कोशिश की। वह बार-बार थैले में हाथ डाल रहा था। थोड़ी देर में उसने थैले से छुरी निकालकर उन पर हमला करने की कोशिश की। परिवार के लोग जुटे तो जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। निदा ने कॉल कर पुलिस को सूचना दी। निदा ने तौकीर रजा, अपने पति शीरान रजा और ससुराल वालों से जान का खतरा जताया है। बताया कि एक्स पर उनकी शिकायत के बाद पुलिस से जवाब मांगा गया है।
निदा खान के पास पर्याप्त सुरक्षा: पुलिस
मामले की जांच के बाद बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि युवक स्मैकिया था। ऐसे लोग श्यामगंज से गंगापुर तक घूमते रहते हैं। फुटेज देखकर लगता है कि वह आराम करने के लिए कोई एकांत स्थान खोज रहा था। हालांकि, निदा खान के घर के अंदर भी सीसी कैमरे लगे हैं, लेकिन उन्होंने पुलिस को अंदर की फुटेज नहीं दी। उनके पास गनर व होमगार्डों की सुरक्षा पहले से है।
आरोप: आय का साधन नहीं, आतंकियों से हैं संबंध
निदा खान ने अपने पत्र के जरिये गंभीर आरोप लगाए। उनके मुताबिक तौकीर रजा खां और उनके परिवार के पास आय का कोई साधन नहीं है। फिर भी इन लोगों के पास अकूत संपत्ति है। मौलाना तौकीर का संबंध आतंकी संगठनों से है। इस कारण मौलाना अक्सर भड़काऊ बयान देते हैं। निदा खान ने मौलाना और उनके परिवार की संपत्ति की जांच कराने की मांग की है।