Train Cancelled: बरेली से गुजरने वाली लंबी दूरी की 20 ट्रेनें रहेंगी निरस्त, 10 के फेरों में कटौती
कोहरे के कारण दिसंबर के पहले सप्ताह से तीन माह बंद लंबी दूरी की कई ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा। बरेली होकर गुजरने वाली 20 ट्रेनें भी निरस्त रहेंगी। 10 ट्रेनों के फेरों में कटौती की गई है।
विस्तार
कोहरे के सीजन में नियमित ट्रेनों की औसत रफ्तार में भी कटौती की जाएगी। राजधानी, वंदे भारत, अमृत भारत एक्सप्रेस गाड़ियों की रफ्तार कम नहीं की जाएगी। कानपुर-काठगोदाम के बीच संचालित होने वाली इकलौती गाड़ी को भी तीन माह के लिए निरस्त किया जाएगा। ऐसे में इस रूट के यात्रियों के सामने समस्या बढ़ जाएगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेनों के निरस्तीकरण और फेरों में कटौती संबंधी सूचना जारी कर दी गई है। इन गाड़ियों में निरस्तीकरण की तारीखों में टिकट बुकिंग पहले ही बंद की जा चुकी है।
यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- 12207-08 काठगोदाम-जम्मूतवी सात दिसंबर से 24 फरवरी तक
- 12209-10 कानपुर-काठगोदाम आठ दिसंबर से 24 फरवरी तक
- 14003-04 मालदा टाउन-नई दिल्ली चार दिसंबर से 28 फरवरी तक
- 14523-24 बरौनी-अंबाला दो दिसंबर से 26 फरवरी तक
- 14605-06 ऋषिकेश-जम्मूतवी सात दिसंबर से 23 फरवरी तक
- 14615-16 लालकुआं-अमृतसर छह दिसंबर से 28 फरवरी तक
- 14617-18 पूर्णिया-अमृतसर तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक
- 14630-29 फिरोजपुर-चंडीगढ़ एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
- 14541-42 चंडीगढ़-अमृतसर एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
- 12327-28 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस को दो दिसंबर से 27 फरवरी तक
इन गाड़ियों के फेरों में कटौती
दिसंबर से फरवरी के बीच 22406-05 आनंद विहार-भागलपुर गरीचरथ सप्ताह में तीन-तीन दिन की बजाय दो-दो दिन, 13019-20 बाघ एक्सप्रेस सप्ताह के छह दिन, 12317-18 कोलकाता-अमृतसर सप्ताह में दो-दो दिन, 12357-58 कोलकाता-अमृतसर सप्ताह में दो-दो दिन और 15909-10 अवध असम एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन चलाई जाएगी।
पीलीभीत-गोरखपुर पैसेंजर को इज्जतनगर तक विस्तार
रेलवे बोर्ड ने 15009-10 पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस को इज्जतननगर तक विस्तार की स्वीकृति दे दी है। अब बरेली से लखनऊ व गोरखपुर के लिए दो रूटों से ट्रेन की सेवा मिलेगी। संचालन जल्द शुरू होने की उम्मीद है। पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस का संचालन पूरनपुर, मैलानी, गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर, सीतापुर, लखनऊ होते हुए किया जा रहा है।
पीलीभीत के सांसद और केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने मार्च में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस को बरेली तक विस्तार की मांग की थी। इज्जतनगर मंडल के सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा ने बताया कि गाड़ी का इज्जतनगर तक संचालन जल्द शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए समय सारिणी समेत अन्य कार्रवाई पूरी की जा रही है।