{"_id":"691e0251841565a4580d331a","slug":"bda-demolishes-four-illegal-colonies-in-bareilly-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: बीडीए ने चार अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त, दो निर्माणाधीन आवासीय भवन सील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: बीडीए ने चार अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त, दो निर्माणाधीन आवासीय भवन सील
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 19 Nov 2025 11:19 PM IST
सार
बरेली में अवैध कॉलोनियों पर लगातार तीसरे दिन बीडीए का बुलडोजर चला। कैंट क्षेत्र में चार जगहों पर बिना स्वीकृति के अवैध निर्माण हो रहा था, जिसे बीडीए ने ध्वस्त कर दिया।
विज्ञापन
अवैध निर्माण पर चला बीडीए का बुलडोजर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने बुधवार को कैंट क्षेत्र में 27 बीघा जमीन पर बन रही चार अवैध कॉलॉनियों को ध्वस्त किया है। इसके साथ ही इज्जतनगर क्षेत्र में दो निर्माणाधीन आवासीय भवन को सील कर दिया है। इससे पूर्व मंगलवार को सीबीगंज में अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की थी।
Trending Videos
कैंट के मोहनपुर रोड नकटिया में 10 बीघा जमीन पर सद्दाम, 10 बीघा पर ओमपाल, तीन बीघा जमीन पर बुद्धवा और चार बीघा जमीन पर नूर हसन अवैध कॉलोनी का निर्माण कर रहे थे। बीडीए की बिना स्वीकृति के ही भूखंडों का चिह्नांकन, सड़क, नाली और बाउंड्रीवॉल का कार्य किया जा रहा था। सूचना मिलने पर प्राधिकरण के सहायक अभियंता गजेंद्र पाल शर्मा, अवर अभियंता सुरेंद्र द्विवेदी, अजीत साहनी और प्रवर्तन टीम ने उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धाराओं के तहत कार्रवाई की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bareilly News: दो अवैध कॉलोनियों पर चला बीडीए का बुलडोजर, स्वीकृति के बिना की जा रही थी प्लॉटिंग
बीडीए की टीम ने पीलीभीत रोड पर मुढि़या अहमद नगर में साक्षी पत्नी नितिन कुमार का 105 वर्गमीटर और मठ लक्षमीपुर में 105 वर्गमीटर में बन रहा भूनेश गंगवार का निर्माणाधीन मकान सील किया है। यह दोनों मकान बीडीए की बिना स्वीकृति के बन रहे थे।