{"_id":"678b7f85ea690f20040f603f","slug":"amar-ujala-bareilly-dedication-was-honored-the-journey-of-57th-year-began-with-new-resolution-2025-01-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"अमर उजाला बरेली: समर्पण को मिला सम्मान, नए संकल्प के साथ शुरू हुआ 57वें वर्ष का सफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमर उजाला बरेली: समर्पण को मिला सम्मान, नए संकल्प के साथ शुरू हुआ 57वें वर्ष का सफर
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sat, 18 Jan 2025 03:47 PM IST
विज्ञापन
सार
अमर उजाला बरेली का 56वां स्थापना दिवस शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। अमर उजाला परिवार के सदस्यों ने सामूहिक हवन-पूजन किया। फिर वर्षों से संस्थान से जुड़े और समर्पित साथियों को मंच पर सम्मानित किया गया।

अमर उजाला बरेली का स्थापना दिवस
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में अमर उजाला के 56 वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को परिसर में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन हुआ। सुबह अमर उजाला परिवार के सदस्यों ने सामूहिक हवन-पूजन किया। फिर वर्षों से संस्थान से जुड़े और समर्पित साथियों को मंच पर सम्मानित किया गया।
विज्ञापन

Trending Videos

अमर उजाला के स्थापना दिवस पर काटा गया केक
- फोटो : अमर उजाला
अमर उजाला कार्यालय परिसर में सुबह से ही स्थापना दिवस की रौनक नजर आने लगी थी। रंग-बिरंगे गुब्बारों से परिसर को सजाया गया था। मंच पर केक काटा गया। फिर वरिष्ठ साथियों को अंगवस्त्र और प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मान से नवाजा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

पूर्व कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
- फोटो : अमर उजाला
सभी लोगों ने अमर उजाला के 56 वर्षों की अविराम यात्रा से जुड़े अनुभव साझा किए। इस दौरान अमर उजाला परिवार के सदस्यों के लिए कई खेल प्रतियोगिताएं हुईं। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। आखिर में 'जोश सच का' संकल्प के साथ 57वें वर्ष में प्रवेश की शुभकामनाएं दी गईं।

पत्र वितरकों को किया गया सम्मानित
- फोटो : अमर उजाला
वरिष्ठ साथी और अभिकर्ता बंधु हुए सम्मानित
शाहजहांपुर के अभिकर्ता बंधुओं में सुनील माहेश्वरी, धर्मपाल गिहार, अशोक द्विवेदी, राजेंद्र, राजेश सिंह, रोहित पांडेय, पीलीभीत के रामनाथ, दीनदयाल श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह, बदायूं के मुन्नालाल गुप्ता, आसिफ अली, ओंकार सिंह, विपिन गुप्ता सम्मानित हुए।
शाहजहांपुर के अभिकर्ता बंधुओं में सुनील माहेश्वरी, धर्मपाल गिहार, अशोक द्विवेदी, राजेंद्र, राजेश सिंह, रोहित पांडेय, पीलीभीत के रामनाथ, दीनदयाल श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह, बदायूं के मुन्नालाल गुप्ता, आसिफ अली, ओंकार सिंह, विपिन गुप्ता सम्मानित हुए।