{"_id":"67afae5e0004f294f70cadff","slug":"anil-became-international-taekwondo-master-and-poom-dan-examiner-bareilly-news-c-4-bly1015-580891-2025-02-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: अनिल कुमार बने अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो मास्टर और पूम-डान एग्जामिनर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: अनिल कुमार बने अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो मास्टर और पूम-डान एग्जामिनर
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: बरेली ब्यूरो
Updated Sat, 15 Feb 2025 12:14 PM IST
विज्ञापन
सार
अनिल कुमार ने बरेली के पहले अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो मास्टर और पूम-डान एग्जामिनर बनने का गौरव प्राप्त किया। उन्होंने सेमिनार को प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर यह उपलब्धि प्राप्त की।

अनिल कुमार (बायें)
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दक्षिण कोरिया की अंतरराष्ट्रीय संस्था कुकिवान ने ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से 21 से 26 अगस्त 2024 तक रांची में आयोजित 112वें अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो मास्टर्स एवं 62वें पूम-डान एग्जामिनर (तृतीय क्लास) कोर्स सेमिनार के परिणाम शुक्रवार को घोषित किए। इसमें अनिल कुमार ने बरेली के पहले अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो मास्टर और पूम-डान एग्जामिनर बनने का गौरव प्राप्त किया।
विज्ञापन

Trending Videos
उन्होंने सेमिनार को प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर यह उपलब्धि प्राप्त की। उन्हें दक्षिण कोरिया की वर्ल्ड ताइक्वांडो अकादमी (कुकिवान) से दो अंतरराष्ट्रीय प्रमाणपत्र और दो परिचय पत्र प्राप्त हुए। प्रतियोगिता में 27 देशों के 170 खिलाड़ियों ने भाग लिया। बरेली से चार डान ब्लैक बेल्ट धारकों ने देश का प्रतिनिधित्व किया। अनिल कुमार ने बताया कि सेमिनार के दौरान उन्हें कोरियन ग्रैंड मास्टर युन अन के नेतृत्व में छह अन्य ग्रैंड मास्टर्स से प्रशिक्षण मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
छह दिन तक प्रतिदिन 16 घंटे अंतरराष्ट्रीय स्तर की आधुनिक ताइक्वांडो तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रभात कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष संजय शर्मा, डॉ. रोहित सक्सेना, बरेली ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र शर्मा, अध्यक्ष अमर सिंह परमार, सरदार अजय पाल सिंह आदि ने उन्हें बधाई दी।